जिनकी अभी-अभी शादी हुई है और वो गर्मी का छुट्टी मनाने विदेश जाने की सोच रहें हैं, उन दम्पतियों के लिए एक अच्छी ख़बर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये घोषणा की है कि अब शादी के बाद महिलाओं को अपने पासपोर्ट पर सरनेम बदलने की कोई ज़रूरत नहीं है. वो अपने पुराने सरनेम को आगे बढ़ा सकती हैं.

मरचेंट चैंबर के महिला विंग के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये घोषणा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार अपनी सभी विकास संबंधी योजनाओं में महिलाओं को केंद्र में रखना चाहती है.

इस फ़ैसले से पहले महिलाओं को शादी के बाद पासपोर्ट पर सरनेम बदलवाना पड़ता था. इसकी वजह से महिलाओं को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ती थी. हफ़्तों लग जाते थे, इस छोटे से काम को करवाने में.सरकार का ये फ़ैसला है तो छोटा-सा, लेकिन इससे क़ाफी लोगों को राहत पहुंचेगी.