घटना उत्तरप्रदेश के नोएडा की है. मंगलवार को एक बुज़ुर्ग व्यक्ति अपनी दवा ख़रीदने के पैसे बस में भूल गए. स्थानीय थाने की पुलिस ने उनकी मदद की और उनके नुक़सान की भरपाई अपने पैसों से कर दी. 

New India Express

वह बुज़ुर्ग इंसान लकवा से ग्रस्त थे. सबेरे फ़रुखाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे, उन्हें दादरी में डॉक्टर से जांच कराने जाना था. 

परी चौक पर उतरने के बाद उन्हें याद आया कि वह अपना बैग बस में भूल गए हैं. परेशानी में जब वह इधर-उधर घूम रहे थे तब नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन की टीम उनके पास पहुंची. 

नॉलेज पार्क थाना के SHO अरविंद पाठक ने कहा, ‘उनका बैग खो गया था, जिसमें पैसे, कपड़े और कुछ ज़रूरी सामान थे, वो परेशान थे. एक पुलिस टीम उन्हें सुबह 9 बजे थाना लेकर आ गई.’ 

उन्होंने आगे बताया, ‘वो परेशान थे और उन्हें विस्तार में कुछ याद नहीं था. उन्होंने हमें बताय कि वो फ़रूखाबाद के रहने वाले हैं और उनका बैग बस में खो गया.’ 

उनकी परेशानी देख, लगभग 50 पुलिस वालों ने अपनी जेब से उनके लिए कुछ पैसे दिए, कुल मिला कर 3,880 रुपये इकट्ठा हो गए थे. 

पुलिस वालों ने बुज़ुर्ग व्यक्ति को शांत कराने के बाद, नाश्ता कराया, एक घंटे बाद वो दादरी के लिए चले गए.