Noida Society Twitter User : अगर आप दिल्ली-NCR क्षेत्र में रहते हैं, तो आपको शायद पता होगा कि कैसे नोएडा (Noida) शहर रियल एस्टेट के लिए एक फलती-फूलती जगह बन गई है. इसके साथ ही हाई-राइज़ बिल्डिंग्स से भरी सोसायटी कई लोगों का घर बन चुकी हैं और यहां का कल्चर विदेशी जगहों के क़रीबन सेम ही है.

हाल ही में, एक ट्विटर यूज़र ने डीटेल में एक ट्विटर थ्रेड शेयर किया है, जिसमें उसने समझाने की कोशिश की है कि नोएडा की सोसायटीज़ किसी मनहूस सपने से कम नहीं हैं. जिस पर नेटीजंस की भी काफ़ी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.   

Noida Society Twitter User

ये भी पढ़ें: इस व्यक्ति ने डाइट चार्ट बनवाने के बाद ChatGPT से मंगवाई सब्ज़ियां, ट्विटर यूज़र्स हुए हैरान

क्या है यूज़र का ट्वीट?

दरअसल, एक matcha नाम के यूज़र ने इस थ्रेड को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शुरुआत में ये बताया है कि इन सोसायटी की सिक्योरिटी कैसे एक एयरपोर्ट से भी ज़्यादा टाइट होती है. उन्होंने लिखा, “नोएडा की हाई राइज़ सोसायटी में रहा एक मनहूस सपने में रहने जैसा है, सिक्योरिटी यहां की एयरपोर्ट से टाइट रहती है, इन सोसायटी में एंट्री मिलना एक वीज़ा अपॉइंटमेंट लेने से भी मुश्किल है.”

इसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट में समझाया कि कैसे इन जगहों पर वर्ग के हिसाब से अनुक्रम है. उन्होंने लिखा, “यहां पर पार्क में 7-8 साल की लड़की के साथ बच्चे खेलते हुए दिखते हैं (जोकि ज़्यादातर उनके फुल टाइम हाउस हेल्प की बेटी होती है). यहां हर बच्चे के खेलने के लिए उनके हाउसहेल्प के बच्चे हैं, जो उनको पानी की बोतल भी पकड़ाते हैं.”

कार नहीं है, तो क्षेत्र हैं दुर्गम

यूज़र ने इसके आगे बताया कि कैसे मूलभूत सुविधाएं देने वाली जगह इन सोसायटी से कितनी दूर हैं और अगर आपके पास कार नहीं है, तो बाहर से सब्ज़ी लाना एक सिरदर्द बन जाता है. उन्होंने आगे लिखा कि अगर आपके पास कार नहीं है, तो कुछ जगहों पर आप नहीं जा सकते. यहां का क़रीबी पेट्रोल पंप हमेशा 10 किलोमीटर दूर होगा. ड्राइव का कल्चर इतना नॉर्मल कर दिया गया है कि लोग अपनी कार भी पार्क नहीं करते हैं. वो सिर्फ़ कार में बैठते हैं, जब तक किसी फ़ूड ट्रक का हेल्पर मेन्यू उनके लिए ला रहा होता है. फिर उसके बाद वो आपका ऑर्डर लेने के लिए आता है और फिर देने के लिए आता है. फिर थाली लेने के लिए आता है और फिर हटाने के लिए भी आता है.”

यूज़र दे रहे तमाम रिएक्शन

इस पोस्ट को काफ़ी बार देखा गया और इसमें लोगों के कई सारे रिएक्शन आ रहे हैं. लोग इस पूरी स्थिति को ख़ुद से रिलेट करने से नहीं रोक पा रहे हैं. वहीं, इसमें कुछ लोगों ने अपने ऑब्जरवेशन भी जोड़े हैं.

https://twitter.com/sinecospoo/status/1645334984461541376
https://twitter.com/Goldysh90/status/1645870138431016961