Jio फ़ोन को टक्कर देने के लिये मार्केट में आ गया है नोकिया 106, जिसकी कीमत है महज़ 1,299 रुपये. HMD ग्लोबल कंपनी ने भारत में नोकिया 106 लॉन्च करते हुए, इसकी कई ख़ासियत भी बताई. इस फ़ोन को Flipkart और Amazon के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Nokia.com पर ख़रीदा जा सकता है.

डार्क ग्रे रंग में मौजूद ये फ़ोन आपको Micro-USB चार्जर के साथ मिलेगा. यही नहीं, कंपनी का दावा है कि फ़ोन में 2000 कॉन्टेक्ट और 500 SMS स्टोर करने की क्षमता है. इसके साथ ही इसमें 1.8 इंच का क्यूक्यूवीजीए टीएफटी डिस्प्ले मौजूद है, जिसका पिक्सल रेज़ोल्यूशन 160×120 है. नोकिया 106, 4 एमबी रैम और मीडियाटेक एमटी6261डी प्रोसेसर से लैस है.

davaogeekhub

इन सबके अलावा ये फ़ोन ड्यूल सिम है, 800 एमएएच की बैटरी दी गई है. वहीं अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं, तो इसमें पहले से ही कई गेम्स भी इंस्टॉल्ड मिलेंगे. इसके साथ ही छोटे से फ़ोन में रेडियो और एलईडी फ़्लैशलाइट भी मौजूद है.

अब एक फ़ायदे की बात भी बता देते हैं, अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो इस पर आपको 10 फ़ीसदी तक की छूट मिल सकती है. वहीं Amazon पर HDFC का क्रेडिट कार्ड यूज़ कर आप 5 प्रतिशत छूट पा सकते हैं.

Source : HT