नोकिया के फ़ोन्स के साथ हमारी बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं. जिस वक़्त नोकिया का फ़ोन चलता था, उस वक़्त ज़िन्दगी भी कितनी सीधी थी.
स्मार्टफ़ोन पर घंटों अंगूठा घिसने से पहले इसी फ़ोन पर तो दिनभर दोस्तों से चैट किया करते थे.

नोकिया-3310 मॉडल पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुआ था, उस वक़्त लगा था मानो दोबारा बचपन वापस आ गया हो. अब नोकिया का ये मॉडल 4G अपडेट के साथ फिर से लॉन्च किया जायेगा. HMD Global ने घोषणा की है कि नोकिया 3310 4G में मॉर्डन स्मार्टफ़ोन्स के कई फ़ीचर्स होंगे.
ये फ़ोन दो नए रंगों में उपलब्ध होगा, नीला और गहरा काला.
चार्जिंग कनेक्टिविटी में बदलाव और नया Operating System
इस फ़ोन में अलिबाबा द्वारा बनाया गया नया Operating System, YunOS होगा. इसके साथ ही पतली पिन वाला चार्जर भी नहीं होगा.

स्टोरेज
फ़ोन में 512MB का इंटरनल स्टोरेज है और 64GB तक का Memory Card स्लॉट है.
बैटरी
नोकिया 3310 में 1200mAH बैटरी होगी. फ़ोन बैटरी लाइफ़ 12 दिन तक की है.
फ़ोन में FM, Bluetooth Connectivity, Wifi जैसी सुविधायें भी हैं. अभी तक इस फ़ोन के दाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
अच्छे दिन का तो पता नहीं, लेकिन पुराने दिन ज़रूर लौट आयेंगे!