दिल को थाम कर हो जाइये तैयार क्योंकि इतने लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार नोकिया ने अपने एंड्रॉइड वर्ज़न 3310 को लॉन्च कर ही दिया. लोगों की पहुंच में रखने के लिए नोकिया 3310 की कीमत भी 3310 रुपये रखी गई है.

भारत में इस फ़ोन को चार डार्क ब्लू, ग्रे, Red और पीले रंगों में उतारा गया है. 2.4 इंच वाले इस फ़ोन में QVGA डिस्प्ले है, जिसे 1200mAh की बैटरी दूसरे फ़ोन्स की तुलना में ज़्यादा पावरफ़ुल बनाती है.

techradar

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 के दौरान नोकिया 3310 को स्पेन के बार्सिलोना में दिखाया गया था. Dual-SIM फैसिलिटी के साथ 3310 में 2-मैगपिक्सेल का कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में 16MB इनबिल्ट का स्टोरेज रखा गया है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. 18 मई से ये फ़ोन स्टोर्स पर बिकने के लिए उपलब्ध हो जायेगा. इन सब के अलावा नोकिया की पहचान इसका सांप वाला गेम भी इसमें खेलने को मिलेगा.

Feature Image Source: cnet