दुनिया बंद हो सकती है लेकिन सोशल मीडिया नहीं. यहां लभेड़पंती हमेशा चलती रहती है. कभी-कभी तो ऐसी चीज़ें सामने आ जाती हैं कि यक़ीन ही नहीं होता. मतलब कौन हैं ये देवता लोग जो आए दिन नई चरस बोते हैं. हालांकि, ये सब देखने में मज़ा बहुत आता है. जैसे कि इस लेटेस्ट कलाकारी को देखकर आ रहा है.
आप सबको पता ही है कि कोरोना वायरस फैला है. हर घंटे कुछ न कुछ नया हो रहा है. ऐसे में लोग इंफ़ार्मेशन के लिए सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा ही डिपेंड हो गए हैं. ट्वीट-रिट्वीट, कमेंट और शेयर रेलमपेल जारी है. ऐसे ही एक हंगरी के शख़्स Norbert Elekes भी हैं. ये एक Talent Entrepreneur हैं, जो ख़ुद को ट्विटर पर Data Storyteller बताते हैं.
इनके पास दिन-रात एक ही काम है. और वो है कोरोना से जुड़ी अपडेट देना. ये पूरी दुनिया का कोरोना गणित ट्विटर पर उड़ेलते रहते हैं.
NEW: India reports 18 new coronavirus cases in West Bengal, state total at 152.
— Norbert Elekes (@NorbertElekes) April 13, 2020
7 deaths, 29 recovered.
जानकारी चाहें दुनिया की हो या फिर भारत की, सबका हिसाब इनके पास रहता है. डाटा देने के साथ-साथ ये कभी-कभी कुछ गुड न्यूज़ भी डाल दिया करते हैं. ट्विटर पर इनके 208.1 हज़ार फ़ॉलोवर्स भी हैं.
Coronavirus update, U.S.
— Norbert Elekes (@NorbertElekes) April 13, 2020
– 26,157 new cases in last 24 hours
– 556,044 cases in total
– 42,735 recovered
– 22,073 deaths
– 34% of cases in New York
– 2.8 million tests performed
NEW: Brazil reports 1,205 new cases of coronavirus and 82 new deaths.
— Norbert Elekes (@NorbertElekes) April 13, 2020
A total of 22,169 cases and 1,223 deaths.
88-year-old Spanish couple, who have been married for 65 years, have both recovered from coronavirus illness. pic.twitter.com/JgNz9vtNRy
— Norbert Elekes (@NorbertElekes) April 11, 2020
वैसे तो Norbert किसी न्यूज़ पर अपनी राय नहीं रखते और आंकड़ें बताने में भी निष्पक्ष ही नज़र आते हैं, फिर भी वो भारतीय रंगनाथों के रंदे में फंस गए. ट्विटर पर बेचारे Norbert को ‘यमदूत’ का टैग दे दिया गया है.
Pic 1 : Old age Yumdoot
— Norbert Elekses (@knockknockhell) April 7, 2020
Pic 2 : Modern Age Yumdoot @NorbertElekes #France #Covid19India #COVID2019india #lockdowneffect pic.twitter.com/5ZeM5g1MKb
Corona se bach bi gye na to ye Banda Dara k hi maar dega kai logo ko 😬
— RuchiN (@R_mysteriousgrl) April 12, 2020
Or fir aaya insaano ki dunia me yamraj ka aadmi.
— Rahul Writes (@rahulkibaatein) April 13, 2020
अरे मेरे मौत के सौदागर सोज़ा
— नया है वह (@SocialMissal) April 12, 2020
वहीं, कुछ लोग उनसे अच्छी ख़बरें बताने की दरख़्वास्त कर रहे हैं.
That’s good..
— #StayHomeStaySafe (@ArunHaiTo) April 12, 2020
Yaar Norbert try to report these type of good news more on your time line..
in India we people consider you yamdoot (Messenger of Death)
कुछ तो उन्हें 24*7 पढ़-पढ़ कर पक चुके है. वहीं, कुछ ये सोच-सोच के परेशान हैं कि ये आदमी सोता कब है.
रुक जा भाई ,कोरोना का चेहरा तो नहीं देखा किंतु तेरा चेहरा युगो -युगो तक याद रखा जाएगा😁😁
— Pankaj Pathak (@P61969607Pankaj) April 12, 2020
Corona Khatam Hone De..
— Prof. Boies Pilled Bell 😋 (@Lil_Boies2) April 12, 2020
Tereko Sabse pahle Block marunga..
Subah utho iska update dikhta…. Raat me sone k phle b iska update dikhta….. Ye banda sota hai ya nahi
— Rachna (@Rachna3009) April 13, 2020
@NorbertElekes which time zone do you sleep..? You seem to be up round the clock..
— Parthi V (@parthimv) April 13, 2020
भाई इत्ती कोरोना अपडेट डालते हैं कि कुछ तो ये सोच के परेशान हैं कि अपना भाई कोरोना ख़त्म होने के बाद करेगा क्या?
Norbe bhai corona ke bad kya krega tu ?
— chinese virus (@BaBaElaichii) April 13, 2020
Beta Nobu ek baat to batana
— राजा अग्निमित्रा शुंग (@shunga_samrajya) April 13, 2020
Ye corona ke pehle kya kaam dhandha tha aapka???????
हालांकि, इस मस्ती-मज़ाक के बावजूद Norbert को भारतीय लगातार ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं. शायद इस चिल्लाहट और फ़ेक न्यूज़ के दौर में उन्हें सिर्फ़ डाटा और शांति की ही ज़रूरत है. जो उन्हें सोशल मीडिया पर मिल रही है. और हां, मौज तो हम हर जगह ले ही लेते हैं.