उत्तर कोरिया के द्वारा किये जा रहे परमाणु परीक्षण किसी से छिपे नहीं हैं. किम जॉन्ग ने इस बार अमेरिका को नेस्तोनाबू करने और जापान को समुद्र में डुबोने की धमकी दी है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद उत्तरी कोरिया ने दोनों देशों को बर्बाद करने की घोषणा की.

उत्तरी कोरिया की सरकारी न्यूज़ एजेंसी के हवाले से ये ख़बर जारी की गई जो किसी धमकी से कम नहीं थी.

अमेरिका के रक्षा अधिकारियों की मानें तो उत्तरी कोरिया पिछले कुछ दिनों से किसी बड़ी लॉन्च की तैयारी कर रहा है. नॉर्थ कोरिया ने 3 सितंबर को हाइड्रोजन बम की टेस्टिंग की थी. UN Security Council ने इस टेस्टिंग के बाद नॉर्थ कोरिया के Exports पर प्रतिबंध लगा दिये थे. यही नहीं, नॉर्थ कोरिया के लोगों का किसी और देश में काम करने पर भी बैन लगा दिया है.

उत्तर कोरिया ने जापान को अमेरिका के हाथों की कठपुतली बताया और कहा कि ऐसा पड़ोसी हमें नहीं चाहिए. इसके अलावा उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को भी गद्दार कहा.

Security Council द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को उत्तर कोरिया ने ना मानने की घोषणा की है और अपनी परमाणु गतिविधियों को न रोकने की बात कही.

उत्तर कोरिया के लीडर किम जॉन्ग एक अकेला राष्ट्र बनाने में विश्वास रखते हैं. कुछ दिनों से नॉर्थ कोरिया की परमाणु गतिविधियां बहुत ज़्यादा बढ़ गई हैं. ये न सिर्फ़ जापान और अमेरिका के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए ही चिंता का विषय है.

Source: Daily Mail