उत्तर प्रदेश की राजधानी ‘लखनऊ’ अपने शानदार इतिहास, बेहतरीन इमारतों और लज़ीज़ व्यंजन के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां की तहज़ीब का तो हर कोई क़ायल है. मगर आपके जानकर हैरानी होगी कि लखनऊ नाम का शहर सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में मौजूद है. ये बात अलग है कि वहां ये ‘नवाबों की नगरी’ के नाम से मशहूर नहीं, बल्कि बस एक आम सा शहर गिना जाता है.
आइए आज आपको बताते हैं लखनऊ नाम वाले उन जगहों के बारे में, जो पूरी दुनिया में फैली हुई हैं.
1. ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में ‘लखनऊ’
ऑस्ट्रेलिया के मध्य पश्चिम क्षेत्र न्यू साउथ वेल्स में एक लखनऊ नाम का इलाका है. ये मिशेल हाईवे पर ऑरेंज शहर में स्थित है. 2016 में यहां की आबादी 297 बताई गई थी. ये इलाका वेंटवर्थ और रिफॉर्म गोल्ड माइन्स समेत कई विरासत-सूचीबद्ध स्थलों का दावा करता है.
2. अमेरिका के पेंसिल्वेनिया का ‘लखनऊ’
संयुक्त राज्य अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में Dauphin काउंटी नाम का एक स्थान है, जहां एक छोटा असंगठित समुदाय है लखनऊ. ये स्थान Harrisburg-Carlisle क्षेत्र में स्थित है.
3. वेस्ट वर्जीनिया के हैम्पशायर में ‘लखनऊ’
वेस्ट वर्जीनिया के हैम्पशायर में लखनऊ नाम की 16 कमरों की इस हवेली मौजूद है. इसे ‘बादलों में महल’ के रूप में भी जाना जाता है. इस 5000 एकड़ में फैली हवेली को 1913-1914 में एक जूतों का बिज़नेस करने वाले Thomas Gustave Plant ने अपनी दूसरी पत्नी Olive Cornelia Dewey के लिए बनावाया था.
4. अमेरिका के Minnesota में ‘लखनऊ’
अमेरिका के Minnesota में भी सेंट लुइस काउंटी के ग्रेट स्कॉट टाउनशिप के सेक्शन 15 में लखनऊ नाम से एक माइनिंग सिटी थी. वर्तमान में, इसका पुनर्गठन किया गया है. ग्रेट स्कॉट टाउनशिप के सेक्शन 22 में एक ग्रेट नॉर्थ रेलवे स्टेशन था, जो लौह अयस्क के परिवहन के लिए प्रसिद्ध था, जिससे क्षेत्र में खनन गतिविधियों के वित्तीय पहलू का पता चलता था.
5. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में ‘लखनऊ’
लखनऊ विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी गिप्स्लैंड क्षेत्र में भी एक स्थान है. ये इलाक़ा पूर्वी राजधानी, मेलबर्न के 287 किलोमीटर पूर्व में पूर्वी गिप्स्लैंड के किनारे पर मौजूद है. 2016 की जनगणना के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के इस लखनऊ में 1254 लोग रहते हैं.
6. अमेरिका के साउथ कैरोलिना में ‘लखनऊ’
उत्तरी अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना राज्य के ली काउंटी में लखनऊ स्थित है. समुद्र तल से 50 फीट ऊपर स्थित ये लखनऊ अमेरिका के 4 टाइम ज़ोन्स के ईस्टर्न स्टैन्डर्ड टाइम (ईएसटी) एरिया में पड़ता है.
7. स्कॉटलैंड के एंगस में ‘लखनऊ’
स्कॉटलैंड के एंगस में लखनऊ नाम का एक इलाक़ा है. ये जगह वहां के एंगस के 5वें सबसे बड़े शहर Monifieth और Tay नदी के मुहाने स्थित एक छोटे से गांव Barry के बीच A 930 रोड पर स्थित है.
8. कनाडा के ओंटारियो में ‘लखनऊ’
कनाडा का लखनऊ ब्रूस काउंटी, ओंटारियो में स्थित एक समुदाय है. साल 2016 की जनगणना के अनुसार इसकी जनसंख्या 1,121 है. ये स्थान Hurin-Kinloss के टाउनशिप में शामिल है.
9. भारत के अंडमान में भी है ‘लखनऊ’
मध्य अंडमान द्वीप के उत्तरी भाग में स्थित मायाबंदर शहर में एक गांव का नाम भी लखनऊ है. 2011 की जनगणना के मुताबिक़ इसकी आबादी 211 है. दिलचस्प बात ये है कि पूरे ‘अंडमान और निकोबार द्वीप समूह’ में इस गांव की साक्षारता प्रतिशत सबसे ज़्यादा है.
तो भई, लखनऊ वालों अपने नवाबी शहर का नाम दुनियाभर में फैला देख कैसा लग रहा है?
Source: knocksense