भारत में पिछले 71 दिनों से जारी ‘किसान आंदोलन’ को अब दुनिया के अन्य देशों से भी समर्थन मिलने लगा है. हॉलीवुड की मशहूर पॉप स्टार रिहाना, क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और पोर्न स्टार मिया ख़लीफ़ा समेत कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटी भी अब ‘किसान आंदोलन’ के समर्थन में उतर आए हैं. इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी ‘किसान आंदोलन’ को समर्थन दे चुके हैं.
बीते गुरुवार को पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था. इसके बाद से ही भारत में बवाल शुरू हो गया है. इस दौरान रिहाना को न जानने वाले गूगल पर सर्च करने लगे कि कहीं वो मुस्लिम तो नहीं हैं, जबकि कुछ लोग उन्हें नसीहत देने लगे कि वो भारत के आतंरिक मुद्दों पर न बोलें.
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
इस दौरान कुछ न्यूज़ चैनलों ने तो रिहाना को कांग्रेस नेता व भारत विरोधी ताक़तों की ब्रांड एम्बेस्डर तक बता दिया. अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, एकता कपूर और सचिन तेंदुलकर समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने ट्वीट कर ‘किसान आंदोलन’ को भारत का आतंरिक मुद्दा बताया और देश को तोड़ने वालों को इससे दूर रहने की सलाह दी.
Don’t fall for any false propaganda against India or Indian policies. Its important to stand united at this hour w/o any infighting 🙏🏼#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 3, 2021
Farmers constitute an extremely important part of our country. And the efforts being undertaken to resolve their issues are evident. Let’s support an amicable resolution, rather than paying attention to anyone creating differences. 🙏🏻#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/LgAn6tIwWp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 3, 2021
We must always take a comprehensive view of things, as there is nothing more dangerous than half truth. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda @hiteshjain33 https://t.co/7rNZ683ZAU
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) February 3, 2021
Lets stand united against any propaganda. Together we can and we will! #IndiaAgainstPropoganda #IndiaTogether https://t.co/4PhlCCowz4
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) February 3, 2021
We live in turbulent times and the need of the hour is prudence and patience at every turn. Let us together, make every effort we can to find solutions that work for everyone—our farmers are the backbone of India. Let us not let anyone divide us. #IndiaTogether
— Karan Johar (@karanjohar) February 3, 2021
पिछले 71 दिनों से किसान कड़ाके की ठंड के बावजूद अपनी कुछ मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं तो इसमें क्या ग़लत है. भारत में हर व्यक्ति को अपने हक़ की आवाज़ उठाने के लिए हमारा संविधान भी इज़ाज़त देता है.
अब आते हैं मुद्दे की बात पर-
देश में जब-जब कोई मुसीबत आती है पूरा देश एकजुट हो जाता है, तो फिर ‘किसान आंदोलन’ को लेकर देश दो हिस्सों में क्यों बंटा है? पिछले 71 दिनों से किसान कड़ाके की ठंड के बावजूद अपनी कुछ मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन रिहाना के एक ट्वीट पर देश को तोड़ने की साज़िश बताने वाले बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ इससे पहले कहां थे? इन स्टार्स ने किसानों के हक़ में एक भी ट्वीट क्यों नहीं किया?
ये पहला मामला नहीं है जब हमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का ये दोगलापन देखने को मिला है. इससे पहले भी चाहे वो ‘जेएनयू’ का मुद्दा हो या फिर ‘शाहीन बाग़’ धरने का, चंद सेलेब्रिटीज़ को छोड़ दें तो पूरा बॉलीवुड इन मुद्दों पर ख़ामोश रहा.
आइये जानते हैं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने कब-कब और किन-किन मुद्दों अपनी चुप्पी बनाए रखी-
1- CAA-NRC
साल 2019-20 में CAA और NRC को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए. इस दौरान लाखों लोग इसके समर्थन में दिल्ली के ‘शाहीन बाग़’ में कई महीनों तक धरने पर बैठे रहे. इस दौरान चंद सेलेब्रिटीज़ को छोड़ दें तो पूरे बॉलीवुड ने इस मुद्दे को लेकर एक भी ट्वीट नहीं किया. अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, आमिर ख़ान, सलमान ख़ान, अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई अन्य बड़े स्टार्स ख़ामोश रहे.
Saddened by the unrest? The unrest is cause to be happy. It's the Citizenship Amendment Act and the NRC that ought to sadden you.
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) December 19, 2019
Now that you have admitted that the Graphics shared by you was shared by you unknowingly, please tell the Nation who is tutoring you in anti-national activity to incite the public.
— Sandeep Mittal, IPS (@smittal_ips) December 18, 2019
CAA प्रोटेस्ट के दौरान आलिया भट्ट ये पोस्ट शेयर करके हुई थीं ट्रोल.
CAA प्रोटेस्ट के दौरान दिशा पाटनी इस बिकिनी तस्वीर को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं.
It doesn’t matter whether they are not speaking up because of fear or because of bigotry. If they are not speaking, they are part of the scheme.
— Kapil (@kapsology) December 17, 2019
The Khans, The Kapoors, The Kumars, The Devguns, The Tendulkars, The Kohlis. Everyone should be remembered for taking side of bigotry.
अब भी जिसका खून न खौला,
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) December 16, 2019
खून नही वो पानी है.
Stand peacefully against the #CAB now. Don’t let them rip India apart.
2- जेएनयू हिंसा
जनवरी 2020 में जेएनयू के छात्रों पर हुए हमले के दौरान भी बॉलीवुड स्टार्स खामोश रहे. इस दौरान क़रीब 40 से 50 नक़ाबपोश लोगों ने कैंपस में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की थी. इस दौरान भी चंद सेलेब्रिटीज़ को छोड़कर पूरा बॉलीवुड ख़ामोश रहा. अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, आमिर ख़ान, सलमान ख़ान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऋतिक रोशन समेत कई अन्य बड़े स्टार्स ख़ामोश रहे.
जेएनयू हिंसा के बाद न्यूज़ पेपरों की हेडलाइन ये थीं
Urgent appeal!!!! To all Delhiites PLS gather in large numbers outside the Main Gate of JNU campus on Baba Gangnath Marg.. to pressure the govt. & #DelhiPolice to stop the rampage by alleged ABVP masked goons on JNU campus. PLS PLS share to everyone in Delhi!🙏🏿🙏🏿 9pm on 5th. Jan pic.twitter.com/IXgvvazoSn
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 5, 2020
@aamir_khan Sir you’ve made a movie about the exact same things that are now happening in universities all over India,JNU,Jadavpur University,Now Jamia Milia,Now is the time to speak up.
— Amrito (@amrito333) December 15, 2019
Shah Rukh – @iamsrk – son of a freedom fighter, alumnus of Jamia
— Srivatsa (@srivatsayb) December 16, 2019
Aamir – @aamir_khan – family of freedom fighters, descendant of Maulana Azad
Salman – @BeingSalmanKhan – Being Human
Indians made them stars. But they are mute when their voice is needed. What are u scared about?
3- कठुवा रेप केस
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन साल 2016 में अपनी फ़िल्म ‘पिंक’ की रिलीज़ के दौरान ‘महिला सशक्तिकरण’ को लेकर देशभर में घूमे थे. लेकिन साल 2018 में जम्मू-कश्मीर के कठुवा में 8 साल की मासूम बच्ची का बलात्कार के बाद हत्या मामले में बिग बी ने चुप्पी साधे रखी. अमिताभ बच्चन ही नहीं शाहरुख़ ख़ान, आमिर ख़ान, सलमान ख़ान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऋतिक रोशन समेत कई अन्य बड़े स्टार्स ख़ामोश रहे.
Bollywood divas posing with placards with the exactly the same text is so obviously a paid influencer activity. Who has paid for this?
— Rani Chandravati (@TheShuchiSingh) April 15, 2018
Did Bollywood bimbos refer to India as Hindustan before? Suddenly when the victim is Muslim and alleged culprits are Hindu, India becomes Hindustan. Did they hold placards for pedophile pastors or jehadi rapists? But now they mention Devisthan. Brace up Hindus there's evil afoot.
— Ajit Doval (@AjitKDoval_FAN) April 16, 2018
Yes bollywood dumbos should be ashamed of what they are projecting, dirty political mindset
— Manjeet Singh (@Manjeet0015) April 15, 2018
4- जामिया यूनिवर्सिटी हिंसा
फ़रवरी 2020 में CAA-NRC का विरोध कर रहे ‘जामिया यूनिवर्सिटी’ के छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने कैंपस में घुसकर मारपीट की थी. इस दौरान पुलिस की ये बर्बरता सीसीटीवी कैमरे में भी क़ैद हुई थी. इस मुद्दे पर देशभर से आवाज़ें उठी थी, लेकिन बॉलीवुड स्टार्स खामोश रहे. जामिया के पूर्व छात्र और फ़्रीडम फ़ाइटर के बेटे शाहरुख़ ख़ान, अमिताभ बच्चन, आमिर ख़ान, सलमान ख़ान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऋतिक रोशन समेत कई अन्य बड़े स्टार्स ख़ामोश रहे.
I have immense respect for Akshay Kumar. It must be extremely difficult to be trained in Martial Arts with a spine missing. https://t.co/J5Cwk3hyHY
— over eated (@Fletcherlad) December 16, 2019
On behalf of the students of Jamia & AMU request at least one of you to tweet or message Mr.Modi condemning this act of police brutality and violence against students. The time has come to speak up guys. Yes? No? May be?@RanveerOfficial @karanjohar @ayushmannk @RajkummarRao pic.twitter.com/6l5ky5zbNt
— Sayani Gupta (@sayanigupta) December 15, 2019
Really, Ayushmann? The part of your statement after "however" has just diluted whatever you condemned in the beginning. Support towards students attacked in both Jamia and AMU should be unconditional. Young girls and boys were protesting peacefully, unarmed. https://t.co/rne3G3Dg1G
— Priyanka Sharma (@iPriyanka_S) December 16, 2019
This is heartbreaking… In which civilized country is this normal ? Why such excessive force ? Who tear gases students studying inside a library? Nothing justifies this. https://t.co/fK2kX17Qqg
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 16, 2019
5- सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी पूरा बॉलीवुड शांत रहा. सुशांत की मौत केमामले में अब भी सीबीआई की जांच चल रही है, लेकिन बॉलीवुड के किसी भी बड़े स्टार ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट तक नहीं किया. हालांकि, जनता के आक्रोश और फ़िल्मों के बायकॉट के बाद वरुण धवन और रणवीर सिंह ने ट्वीट ज़रूर किये थे. अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, आमिर ख़ान, सलमान ख़ान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऋतिक रोशन समेत कई अन्य बड़े स्टार्स ख़ामोश रहे.
Film parivar ke log chup hai maun hain
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) July 13, 2020
Ye jo nishabd baithe hain ye sab kaun hain
Sirf isliye ki jo chala gaya wo aapka saga nahin tha
Aapka apna bhai ya beta nahin tha
Sushant ke liye aage badhein aawaz uthayein
Yun dar ke na baithein usey nyay dilayein#justiceforSushantforum
अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, आमिर ख़ान, सलमान ख़ान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर, ऋतिक रोशन समेत कई अन्य बड़े स्टार्स फ़िल्मों के ज़रिए करोड़ों कमाते हैं, लेकिन जब देश हित की बात आती है तो ये सभी स्टार्स चुप्पी साध लेते हैं. क्या इनका फ़र्ज़ नहीं बनता कि वो देश के किसानों का समर्थन करें?