केरल के कोच्चि मेट्रो प्रशासन ने शहर में साइकिल को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार पहल की है. प्रशासन ने अब लोगों को मेट्रो के अंदर साइकिल रखकर चलने की अनुमति दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरू में ये सुविधा छह स्टेशंस पर दी गई है, जिसमें छंगमपुजा पार्क, पलारिवट्टम, टाउन हॉल, एर्नाकुलम साउथ, महाराजा कॉलेज और एलमकुलम शामिल हैं. इन स्टेशंस से साइकिल के साथ एंट्री और निकासी हो सकेगी.
मेट्रो प्रशासन ने बताया कि अगर लोगों को ये सेवा पसंद आई और इसकी मांग बढ़ी तो अन्य स्टेशंस पर भी ये सुविधा दी जाएगी.
स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना उद्देश्य
कोच्चि मेट्रो के एमडी और एडिशनल चीफ़ सेक्रटरी अलकेश कुमार शर्मा ने कहा, ‘एंड टु एंड कनेक्टिविटी और गैर मोटर ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ ही स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए मेट्रो के अंदर साइकिल की अनुमति दी है. लोग अब फ़िटनेस और एक्सरसाइज़ की अहमियत समझते हैं. इस फ़ैसले से लोग साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित होंगे.’
साइकिल चालक स्टेशन पर लगे एलिवेटर्स यूज़ कर सकेंगे. मेट्रो के अंदर साइकिल ले जाने में स्टाफ़ लोगों की मदद करेगा. यात्रियों को ट्रेन के दोनों सिरों पर साइकिल रखने की अनुमित होगी.
ये क़दम यकीनन सराहनीय है. क्योंकि इससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.