कहते हैं कि बदलाव बहुत ज़रूरी होता है. इसलिए ही अब भारत सरकार ने भी ट्रैफ़िक के तीन दशक पुराने नियमों को बदलने का फ़ैसला लिया है. इन नए नियमों में लोगों की सुरक्षा पर गौर किया गया है. अब शराब पी कर ड्राइविंग करना काफ़ी महंगा पड़ सकता है और अगर आप बाइक चलाते हैं, तो हेल्मेट ज़रुर पहने वरना ये गलती आपकी जेब पर और भारी पड़ सकती है.
शराब पी कर गाड़ी चलाने पर 10 हज़ार रुपये का चालान होगा और अगर शराब पी कर दुर्घटना का शिकार हों और इसमें किसी की जान गई हो, तो 10 साल की सज़ा है, जिसमें कोई बेल नहीं मिलेगी.
बिना हैल्मेट पहने दो पहिया वाहन चलाने पर अब 1 हज़ार रुपये का चालान है, साथ ही 3 महीने के लिए लाइसेंस भी ज़ब्त कर लिया जाएगा.
अगर कोई कार ओनर अपनी गाड़ी किसी बच्चे को चलाने के लिए देता है, तो उसे 25 हज़ार का जुर्माना देना पड़ेगा, साथ ही तीन साल की जेल भी उसे काटनी पड़ेगी.
अब दुर्घटना के शिकार हुए शख़्स की मौत पर घरवालों को 10 लाख रुपये मुआवज़ा दिया जाएगा. 5 लाख का मुआवज़ा गम्भीर रूप से घायल हुए शख़्स को मिलेगा.
ट्रैफ़िक नियम में बदलाव बहुत ज़रूरी थे. तीन दशक पुराने नियमों के कारण कई बार लोग आसानी से अपनी गलती से छुटकारा पा लेते थे. लेकिन नए नियमों के बाद अब शायद सड़को पर होने वाले हादसों की संख्या में कमी आएगी.
Story Source: indiatimes
Feature Image Source: erewise