दिल्ली में महिलाएं और बच्चे होटलों और रेस्टोरेंट्स के शौचालयों का उपयोग फ़्री में कर सकेंगे. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने महिलाओं और बच्चों के लिए होटल, रेस्टोरेंट के शौचालयों का फ़्री इस्तेमाल करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है. मामले में एमसीडी की मेयर प्रीति अग्रवाल ने सभी होटल और रेस्टोरेंट ओनर्स को आदेश जारी कर दिया है. नॉर्थ दिल्ली के कुल 270 होटल और रेस्टोरेंट को यह आदेश जारी किया है. ये फ़ैसला पीएम मोदी के ‘मिशन स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत लिया गया है.