देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. भारत में अब तक संक्रमितों की संख्या 512 हो गई, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार ज्यादा 101 हो गई है. जबकि दूसरे नंबर पर केरल (95) है.
Total number of positive Coronavirus cases in Maharashtra rises to 101 including 3 new cases in Pune and 1 in Satara: Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/EHM4hixF1d
— ANI (@ANI) March 24, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पूरी तरह लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. जबकि 5 राज्यों में कर्फ़्यू भी लगाया गया है. बावजूद इसके राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में अब भी सड़कों व बस स्टेशनों के आस पास लोगों की भीड़ नज़र आ रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे एक बार फिर से देश को संबोधित करेंगे.
Will address the nation at 8 PM today, on vital aspects relating to the menace of COVID-19: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/LHzBlAmNAh
— ANI (@ANI) March 24, 2020
देशभर में लॉकडाउन व कुछ राज्यों में कर्फ़्यू लागू करने के बाद अब पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस लगातार लोगों से जोड़कर घरों में रहने की अपील कर रही है. साथ ही बैरिकेडिंग कर सिर्फ़ ज़रूरी कामों के लिए लोगों को आने जाने की इजाजत दे रही है. बीते सोमवार को दिल्ली में लॉकडाउन के पहले दिन उल्लंघन करने 1012 लोगों पर केस दर्ज किए गए.
32 States/Union Territories announce complete lockdown in the entire state/UT covering 560 districts: Government of India pic.twitter.com/uvBXa3S9Jt
— ANI (@ANI) March 24, 2020
#WATCH West Bengal: Police took stern action against lockdown violators in Cooch Behar. West Bengal government has imposed lockdown in the state including rural and urban areas to control the spread of #COVID19. pic.twitter.com/3ZCndIybKQ
— ANI (@ANI) March 24, 2020
महाराष्ट्र, पंजाब, पुडुचेरी और राजस्थान में कर्फ़्यू लगाने की घोषणा की गई है. मध्य प्रदेश के भोपाल और जबलपुर में सोमवार आधी रात से कर्फ़्यू लागू कर दिया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा ने अपने कई शहरों को लॉकडाउन किया है.
Separate lane at Noida Border to facilitate emergency services’ vehicles: Deputy Commissioner of Police (DCP) East Delhi pic.twitter.com/BPrxawU3yq
— ANI (@ANI) March 24, 2020
1- मंगलवार को मणिपुर में संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 23 वर्षीया संक्रमित लड़की हाल ही में ब्रिटेन से लौटी थी.
A 23-year-old woman in #Manipur tests positive for #Coronavirus. She has recent travel history to the UK.
— ANI (@ANI) March 24, 2020
2- तमिलनाडु सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को मुफ़्त में चावल, चीनी और अन्य ज़रूरी सामान देने का ऐलान किया. राशन के लिए लोगों की कतार न लगे इसलिए टोकन जारी कर मुफ़्त सामान बांटा जाएगा.
Rs 1000 to all ration card holders, free rice, sugar, and other essential commodities. To avoid long queues, commodities will be issued on a token basis: Tamil Nadu CM Edappadi K Palaniswami (file pic) pic.twitter.com/0ws9D8p7IK
— ANI (@ANI) March 24, 2020
3- उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी 100 बिस्तरों वाले अस्पतालों को निर्देश जारी कर कहा है कि 25% बिस्तर कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों के लिए रखें.
Dehradun: Uttarakhand government has imposed lockdown till March 31 due to Coronavirus; CO City Dehradun says, “A 3 hour relaxation was given today during the lockdown. The situation is under control.” #COVID19 pic.twitter.com/x0ofZbZ8B5
— ANI (@ANI) March 24, 2020
4- आंध्र प्रदेश में विदेशों से लौटने के बाद ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने वाले लोगों की पहचान होगी, मेडिकल टीमें घर-घर जाकर जांच करेंगी.
5- दिल्ली पुलिस ने जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वालों को हटाया. यूनिवर्सिटी ने गेट नंबर 7 पर हो रहा प्रदर्शन 21 मार्च को अस्थाई तौर पर स्थगित कर दी थी.
Delhi: Police clears the protest site outside Jamia Millia Islamia (JMI), amid complete lockdown in the national capital. JMI had temporarily suspended the protest on March 21 at Gate no. 7, in view of #CoronaVirus. pic.twitter.com/6JSY3n7VSy
— ANI (@ANI) March 24, 2020
6- नोएडा में मंगलवार सुबह तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1995 गाड़ियों का चालान काटा गया और 96 एफआईआर दर्ज की गई.
Entry of vehicles in Delhi is restricted following complete lockdown in the city; Visuals from Delhi-Ghaziabad border pic.twitter.com/GB7ktPbwcI
— ANI (@ANI) March 24, 2020
7- गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 2 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33 हुई. राज्य में हाल में विदेश से लौटे 27 हज़ार लोगों की जांच भी की जा रही है.
2 new positive cases of #Coronavirus in Gujarat. Total, number of Coronavirus patients in the state rise to 33: Gujarat Principal Secretary (Health) Jayanti Ravi pic.twitter.com/N2KxTcWtbZ
— ANI (@ANI) March 24, 2020
8- भारतीय सेना ने विदेशों से 1186 भारतीयों को निकाला है। इनमें मेडिकल स्टाफ़ और एयर क्रू शामिल हैं. वर्तमान में, सेना की निगरानी में 796 लोग क्वरंटाइन हैं.
The armed forces have evacuated 1186 (these include medical staff and air crew) from foreign countries. At present, there are 796 people in quarantine under military supervision: Indian Army spokesperson Col Aman Anand pic.twitter.com/xihlEHgP9e
— ANI (@ANI) March 24, 2020
9- समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक़ सोमवार रात मलेशिया से एयर एशिया की फ़्लाइट में 113 यात्रियों को चेन्नई लाया गया. इनमें से कोरोना के लक्षम वाले 9 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शेष 104 को वायु सेना के क्वारंटाइन फैसलिटी में रखा गया है.
Tamil Nadu: Out of the 113 passengers who were brought back from Malaysia on board Air Asia flight to Chennai last night, 9 symptomatic passengers were referred to hospital, while the remaining 104 were taken to Air Force quarantine facility in Tambaram yesterday. #COVID19 pic.twitter.com/d0NP3AVNsH
— ANI (@ANI) March 24, 2020
10- कोरना संकट के चलते चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों पर चुनाव रद्द कर दिया गया है. हालात को देखते हुए आगे फैसला करेगा चुनाव आयोग.
Election Commission has deferred the Rajya Sabha Elections that were scheduled to be held on 26th March. https://t.co/lO7oFWtwsJ
— ANI (@ANI) March 24, 2020
जानकारी दे दें कि दुनियाभर के 180 से अधिक देशों में अब तक 381,761 लोग ‘कोरोना वायरस’ की चपेट में आ चुके हैं. इस वायरस से अब तक क़रीब 16,558 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 102,429 लोग ऐसे भी हैं जो इस ख़तरनाक वायरस को मात दे चुके हैं.