भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 50 हज़ार के क़रीब पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, बीते 24 घंटे में 126 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,694 हो गई है. वहीं, 2,959 नए केस देखने को मिले हैं. देश में 49,391 लोग कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें 33,514 एक्टिव केस हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विशेष टास्क फोर्स की बैठक के बाद आज सरकार के एक बयान में कहा गया है कि कोरोनो वायरस के 30 से अधिक टीके विकास के विभिन्न चरणों में हैं. उनमें से कुछ का ट्रायल किया जा रहा है.
भारत में स्थिति-
-महाराष्ट्र में मंगलवार को 984 नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,525 हो गई है. यहां अब तक 617 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, राज्य के क़रीब 65 फ़ीसदी मामले अकेले मुंबई से हैं. यहां संक्रमितों की संख्या 9,945 हो गई है और 387 मरीज़ों की मौत हुई है.
लॉकडाउन के तीसरे फ़ेस में सरकार ने शराब की बिक्री की इजाज़त दे दी थी. हालांकि, शराब की दुकानों पर भारी भीड़ को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) आयुक्त ने शराब की दुकान को बंद करने का आदेश दिया है. अब यहां शराब नहीं बिकेगी.

-गुजरात में 6,245 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 368 लोगों की मौत हुई है.
-दिल्ली में 5,104 लोग कोरोना संक्रमित हैं, जबकि अबतक 64 मरीज़ों की मौत हुई है.
-तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 508 नए कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4 हज़ार से ज़्यादा हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक दिन में मिले पॉज़िटिव मामलों में ज़्यादातर कोयमबेडु बाज़ार से संबधित हैं. ये देश के सबसे बड़े बाज़ारों में से एक है और राज्य में COVID-19 से जुड़े मामलों के एक केंद्र के रूप में उभरा है.

-देश में 17 मई तक लॉकडाउन है, लेकिन तेलंगाना ने 29 मई तक राज्य में लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया है. सीएम के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को इसके लिए आदेश जारी किया है. ऐसा करने वाला तेलंगाना पहला राज्य बन गया है. राज्य में अब तक 1,096 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं, जबकि 29 की मौत हुई है.
-कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन से परेशान लोगों को राहत देने के लिए 1,610 करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया है. राज्य सरकार ने किसानों, लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रमों, हथकरघा बुनकरों, फूलों की खेती करने वालों, धोबियों, नाइयों, ऑटो और टैक्सी चालकों समेत अन्य को ध्यान में रखते हुए ये घोषणा की है. इसके तहत फूल की खेती करने वालों को प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये, धोबी और नाइयों को एकमुश्त 5,000 रुपये मुआवजा, ऑटो और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये और निर्माण श्रमिकों को 3,000 रुपये मिलेंगे. राज्य में 673 कोरोना संक्रमित लोग हैं और 29 मौतें दर्ज की गई हैं.
-भारत में रिकवरी रेट यानि की वो लोग, जो इस महमारी से संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं, उसकी दर बुधवार सुबह तक 28.71 फ़ीसदी है. देश में 14,182 मरीज़ों का सफ़लतापूर्वक इलाज किया जा चुका है.