भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 10 हज़ार के पार चला गया है. देश में एक्टिव केस 9,052 हैं जबकि 360 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1,208 लोग ठीक हुए हैं.
भारत में हालात-
-बीते सोमवार को 1248 नए कोरोना मरीज़ सामने आए थे और 27 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, मंगलवार को अब तक 88 नए केस सामने आ चुके हैं.
-पीएम मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है.
-लॉकडाउन का समय बढ़ने के साथ ही सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन्स को भी 3 मई तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. साथ ही रेल सेवा भी बंद रहेगी.
-महाराष्ट्र में कोरोना का क़हर सबसे ज़्यादा है. मुंबई में धारावी स्लम एरिया में 6 नए पॉज़िटिव केस सामने आए हैं जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद इस झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है और 7 दम तोड़ चुके हैं. राज्य में मंगलवार को 121 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,455 हो गई है.
121 new COVID19 positive cases reported in the state today; the total number of positive cases in the state rise to 2,455: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/C1O0UwW4pv
— ANI (@ANI) April 14, 2020
-दिल्ली में 1,510 लोग कोरोना संक्रमित हैं. यहां अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 31 मरीज़ ठीक भी हुए हैं.
-राजस्थान में 46 नए संक्रमण के केस सामने आए हैं. जिसके बाद यहां कुल संक्रमित लोगों की संख़्या 945 हो गई है. जबकि 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
-आंध्र प्रदेश में 34 नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं. वायरस से 2 मौतें भी हुई हैं. राज्य में अब तक कुल 473 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत भी हुई है.
-गुजरात में 45 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं. राज्य में कुल कोरोना वायरस मामले 617 हो गए हैं. यहां 26 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 55 का इलाज किया जा चुका है.