आख़िरकार वो दिन आ ही गया, जब अमरीकी चुनावों में विजय का पताका लहराने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की सत्ता संभालेंगे. इस मौके पर वाइट हाउस को छोड़ते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश को खत के ज़रिये बतौर राष्ट्रपति आखिरी बार लोगों के नाम अपना सन्देश दिया.

इस सन्देश में उन्होंने उन पलों को याद किया, जो इस पद पर रहते हुए 8 साल अमेरिकी लोगों के साथ बिताये. इसके लिए उन्होंने लोगों का शुक्रिया भी किया कि मेरी ताक़त आप ही थे, जिसकी वजह से हमने आर्थिक संकट के दौरान भी एक दूसरे का ख़्याल रखा. अपने आखिरी सन्देश में ओबामा ने उन वैज्ञानिकों को भी याद किया, जिनकी वजह से युद्ध के हीरोज़ को भी नई ज़िन्दगी मिली. इसके साथ ही ओबामा ने कहा कि वो आगे भी लोगों से सम्पर्क में रहेंगे.
“You made me a better President, and you made me a better man.”: President Obama pens a final goodbye letter to his fellow Americans pic.twitter.com/5buRNzCtfG
— CNN (@CNN) January 19, 2017