दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी Odd-Even स्कीम 15 अप्रैल से फिर से शुरू होने वाली है. इस पहल से जहां दिल्ली के रहवासियों को ट्रैफिक में कमी दिखाई दी, वहीं प्रदूषण स्तर में भी थोड़ी गिरावट देखी गयी. आम जनता इस स्कीम से खासी प्रसन्न है और इसी कारण केजरीवाल सरकार इसे फिर से लागू करने वाली है. लेकिन रेस्टोरेंट मालिकों के लिए ये स्कीम घाटे का सौदा है. उनका कहना है कि Odd-Even के पहले चरण के समय रेस्टोरेंट बिज़नेस में 20-25% की गिरावट देखी गयी. दिन के समय रेस्टोरेंट्स खाली पाये जाते हैं, क्योंकि जिसके पास Odd या Even नंबर की कार नहीं है, वो दिन के समय कार चला ही नहीं पाता.

अपनी इस समस्या से निपटने के लिए रेस्टोरेंट मालिकों ने एक नया तरीका अपनाया है. वो कई आकर्षक ऑफ़र्स लेकर आने वाले हैं, जिससे लोगों को सहूलियत तो मिलेगी ही, साथ ही उनके बिज़नेस में वृद्धि होगी. नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ ऑफ़र्स पर.
1. Hotmess Kitchen & Bar
अगर आप कैब से आते हैं तो ये रेस्टोरेंट आपकी कैब का 15% बिल अपनी जेब से देगा. बस आपको बिल दिखाना पड़ेगा.

2. Cafe OMG और Junkyard Cafe
ये तो एक कदम आगे बढ़ कर, आपकी कैब का पूरा बिल देने को तैयार हैं. यहां भी आपको बिल दिखाना होगा.

3. Lights Camera Action Air Bar
इस Bar में अगर आप Even दिन पर Odd ड्रिंक्स आर्डर करेंगे, तो वो उसमें कुछ फ़्री ड्रिंक्स मिला कर उसे Even बना देंगे. जैसे अगर आपने 20 अप्रैल को 3 ड्रिंक्स आर्डर किये, ये उसमें 3 ड्रिंक्स और मिला कर उसे Even बना देंगे. Odd दिनों पर इसका उल्टा होगा.

4. Imperfecto
इनके स्पेशल ऑफ़र के अंतर्गत अगर आप Odd दिन पर 2 बियर आर्डर करते हैं तो ये 1 बियर फ़्री देंगे, वहीं Even दिनों पर 2 बियर के साथ, 2 और बियर फ़्री मिलेगी.

5. Pirates Of Grill
इन्होंने 2 नए ड्रिंक्स, Odd Route और Even Route अपने मेनू में रखें हैं. Odd-Even के समय ये ड्रिंक्स फ़्री दिए जायेंगे.

6. L’adresse Kitchen & Bar
ये रेस्टोरेंट हर गेस्ट को 16 से 30 अप्रैल के बीच लंच के समय फ़्री ड्रिंक्स देगा.

7. Informal
यहां लंच और चाय मेनू का रेट होगा सिर्फ़ 99 रुपये.

8. The Groghead
ये रेस्टोरेंट आपको फ़ूड और ड्रिंक्स पर 15% डिस्काउंट देगा.

9. Zerruco Kitchen & Bar
यहां सिर्फ़ 2099 रूपये में आपको स्पेशल कॉम्बो पैकेज मिलेगा और कपल किटी बुकिंग पर 10% डिस्काउंट भी.

10. Mystique Melange Restaurant
ये रेस्टोरेंट Odd दिनों पर 11% डिस्काउंट देगा और Even दिनों पर 10%.

तो जी, कहां जाने का प्लान बना रहे हैं?
Feature Image Source: NDTV