ओडिशा के भवानीपटना में एक नौजवान ने एक मिनट में सबसे ज़्यादा पंच मारकर एक पाकिस्तानी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. युवक का नाम सत्यपीर प्रधान है, जिसने एक मिनट में एक हाथ से दनादन 393 पंच लगाकर गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
तोड़ दिया पाकिस्तान के मोहम्मद राशिद का रिकॉर्ड
इसके पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के मार्शल आर्ट स्टूडेंट मोहम्मद राशिद के नाम था, जिसने कराची में 22 अक्टूबर 2016 को एक मिनट में 377 पंच मारे थे. अब ये रिकॉर्ड भारत के सत्यपीर के नाम है. सत्यपीर ने ओडिशा के हाईटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित इवेंट में एक मिनट में एक हाथ से लगातार 393 पंच लगाकर राशिद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सत्यपीर इसी कॉलेज में फिज़ियोथेरेपी के स्टूडेंट हैं.
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भेजा जा चुका है वीडियो
सत्यपीर ने बताया कि उन्हें इस रिकॉर्ड के बारे में 6 महीने पहले पता चला. उन्होंने रिकॉर्ड को चैलेंज करने के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के अधिकारियों से संपर्क किया. वहां से सहमति मिलने के बाद सत्यपीर ने एक इवेंट में ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने इस इवेंट का एक मिनट का वीडियो भी गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स को भेज दिया है. वीडियो की प्रमाणिकता जांचने के बाद वे इसका Official Announcement करेंगे.