कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. ये लॉकडाउन आगे बढ़ सकता है, इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच ओडिशा ने राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फ़ैसला कर लिया है. ऐसा करके ओडिशा पहला राज्य बन गया है, जहां इस समय सीमा को बढ़ाया गया है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ओडिशा सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी 17 जून तक बंद रहने के आदेश दिए हैं. 

thehindu

राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का इसे लेकर आधिकारिक बयान भी आया है. 

‘कोरोना वायरस सबसे बड़ा ख़तरा है. मानव जाति ने पिछली एक सदी से ज़्यादा समय में इतने बड़े ख़तरे का सामना नहीं किया. जीवन पहले जैसा कभी नहीं रहेगा. हम सभी को इस बात को समझना चाहिए और मिलकर हिम्मत से इसका सामना करना चाहिए. हमारे बलिदान के साथ और भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से, ये भी बीत जाएगा.’ 

kalingatv

इसी के साथ सीएम पटनायक ने केंद्र सरकार से भी लॉकडाउन का समय बढ़ाने का लिए कहा है. साथ ही आग्रह किया है कि 30 अप्रैल तक रेलवे और हवाई सेवाएं न शुरू की जाएं. 

बता दें, ओडिशा में अब तक 44 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, इस ख़तरनाक वायरस से 1 शख़्स की मौत भी हो चुकी है. जबकि 2 मरीज़ों का इलाज हो चुका है. फ़िलहाल राज्य में 41 एक्टिव केस हैं.