कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. ये लॉकडाउन आगे बढ़ सकता है, इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच ओडिशा ने राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फ़ैसला कर लिया है. ऐसा करके ओडिशा पहला राज्य बन गया है, जहां इस समय सीमा को बढ़ाया गया है.
Odisha Govt decides to extend the state lockdown till 30th April.
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 9, 2020
◾️The state Gov also recommended Union Government to extend the national lockdown till then.pic.twitter.com/1jM7cwNGt1
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ओडिशा सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी 17 जून तक बंद रहने के आदेश दिए हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का इसे लेकर आधिकारिक बयान भी आया है.
‘कोरोना वायरस सबसे बड़ा ख़तरा है. मानव जाति ने पिछली एक सदी से ज़्यादा समय में इतने बड़े ख़तरे का सामना नहीं किया. जीवन पहले जैसा कभी नहीं रहेगा. हम सभी को इस बात को समझना चाहिए और मिलकर हिम्मत से इसका सामना करना चाहिए. हमारे बलिदान के साथ और भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से, ये भी बीत जाएगा.’
इसी के साथ सीएम पटनायक ने केंद्र सरकार से भी लॉकडाउन का समय बढ़ाने का लिए कहा है. साथ ही आग्रह किया है कि 30 अप्रैल तक रेलवे और हवाई सेवाएं न शुरू की जाएं.
बता दें, ओडिशा में अब तक 44 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, इस ख़तरनाक वायरस से 1 शख़्स की मौत भी हो चुकी है. जबकि 2 मरीज़ों का इलाज हो चुका है. फ़िलहाल राज्य में 41 एक्टिव केस हैं.