Odisha Train Accident: इस महीने की शुरुआत में ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस दुर्घटना में 288 लोगों से ज़्यादा लोग मारे गए और 900 से अधिक लोग घायल हो गए थे. 3 ट्रेन्स के बीच हुए इस हादसे ने कई घरों को उजाड़ दिया. 

Odisha train crash
News Network 

इसमें एक कपल ऐसा भी था जिसने नया-नया अपना घर बसाया था. उन्होंने एक्सिडेंट से दो दिन पहले शादी की थी, लेकिन उसके बाद ये इस भयानक हादसे के शिकार हो गए. गनीमत रही कि दोनों बच गए और फिर से मिल गए. इनकी स्टोरी अब इंटरनेट पर वायरल है.

Newlywed Couple Reunites In Hospital

ये भी पढ़ें: ओडिशा ट्रेन हादसा: जिस बेटे को मृत घोषित कर दिया गया, एक पिता के विश्वास ने उसे जीवित ढूंढ लिया

कोरोमंडल एक्सप्रेस में थे सवार

Newlywed couple reunites in hospital
twitter

बात हो रही है विशाखापट्टनम के रहने वाले मोहम्मद रफीक और दीपिका पाली की. रफीक विशाखाट्टनम के एक होटल में काम करते हैं और दीपिका हावड़ा में रहती हैं. 31 मई को ही इनकी शादी हुई थी. शादी के बाद ये कोरोमंडल एक्सप्रेस से विशाखापटनम वापस आ रहे थे और इस ट्रेन एक्सीडेंट के शिकार हो गए.

ये भी पढ़ें: ओडिशा हादसे में बची महिला ने भगवान को धन्यवाद करते हुए कहा ‘मुझे मेरे लड्डू गोपाल ने बचाया है’

कटक के अस्पताल में हुए एडमिट

Newlywed couple reunites in hospital
India Today

एक्सीडेंट के बाद दोनों एक दूसरे से बिछड़ गए और घायल अवस्था में इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. इनकी ख़ुशकिस्मती देखिए दोनों कटक के SCB Medical College And Hospital में भर्ती किया गया. यहां अस्पताल पहुंचने के बाद पत्नी दीपिका ने अपने पति को पहचान लिया और डॉक्टर्स से साथ में ही रखने और इलाज करने को कहा.

फिर से मिलने के बाद हो गए इमोशनल

Newlywed couple reunites in hospital
The New Indian Express

मगर रफीक को अधिक चोट आने के कारण ICU में ले जाया गया और दीपिका को सामान्य वार्ड में. इलाज होने के बाद ही दोनों को फिर से मिलने का मौक़ा मिला. एक दूसरे का साथ फिर से पाकर इनकी आंखों से आंसू झर-झर बहने लगे. ये कपल इस हादसे में बच जाने से बहुत ख़ुश है और ईश्वर का शुक्रिया अदा कर रहा है.

शायद उन्हें भी इस कपल को साथ ही रखना था, तभी इतने बड़े हादसे में ये घायल होने के बाद फिर से मिल गए. फ़िलहाल दीपिका को डिस्चार्ज कर दिया गया है और रफीक के पैर में फ़ैक्चर होने के कारण उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है. दीपिका ने सभी डॉक्टर्स और नर्सेस को उनका इलाज करने और दोनों को फिर से मिलवाने के लिए धन्यवाद कहा.