आपने स्कूल में ऐसे बहुत से नियम क़ानून झेले होंगे, जिनका कोई तुक नहीं बनता था. जैसे लड़के लड़कियों को अलग बैठाना, बसों में अलग बैठना, आपस में बात न करना और कहीं-कहीं तो दोनों के लिए अलग-अलग सीढ़ियां भी होती थी.
लेकिन देश की कुछ संस्थाएं तो इन सब नियमों से भी कई कदम आगे बढ़ चुकी हैं. वो भी स्कूल में नहीं, कॉलेज में. छात्रों के ऊपर ऐसे-ऐसे प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिन्हें देख कर लगता है इससे बेहतर तो इन्हें जेल में डाल दिया जाए. नियम जैसे- लड़के फ्रेंच कट दाढ़ी नहीं रख सकते, फ़ोन में रोमैंटिक रिंगटोन नहीं लगा सकते.
सोशल मीडिया साइट Reddit पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो ओडिशा के KIIT University के होस्टल नियमों की है. होस्टल के इन नियमों को देखने के बाद शायद ही कोई छात्र वहां दाखिला लेना चाहेगा.

किसी भी नियम को तोड़ने के लिए आर्थिक दंड का भी प्रावधान है, जिसकी शुरुआत रुपये 250 से होती है और अधिकतम रुपये 8000 तक जाती है. ये छात्रों के अधिकारों का हनन तो है ही, कॉलेज प्रशासन इन नियमों के सहारे छात्रों का आर्थिक शोषण भी कर रहा है.
इन नियमों को पढ़ने के बाद Reddit पर लोगों ने जो प्रतिक्रिया दी, वो भी देखने लायक है.




कोई इन कॉलेज वालों के समझाए कि इन नियमों के सहारे शायद वो एक अच्छा इंजीनियर तैयार कर भी दें, उसके भीतर का सामाजिक प्राणी मार देंगे.