पुराने ज़माने के आशिक अपने प्यार की ख़ातिर ज़माने से लड़ते थे, ज़हर ख़ाते थे, आग का दरिया पार कर जाते थे, कुल मिला कर जान दांव पर लगाते थे. लेकिन अब ज़माना डिजिटल है, प्यार की परिक्षाएं भी डिजिटली देनी पड़ती हैं. मंगलवार के रात एक कथित आशिक ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट हैक कर ली थी.

विश्वविद्यालय की साइट खोलने पर काले बैकग्राउंड पर सफ़ेद अक्षरों में ‘Happy Birthday Pooja’ लिखा आ रहा था. हालांकि अभी वेबसाइट ठीक कर ली गई है. किसी ग्रुप या व्यक्ति ने इस हैक की ज़िम्मेदारी नहीं ली. विश्वविद्यालय के अधिकारी भी किसी भी प्रकार की टिप्पणी से बच रहे हैं.
इतना कुछ होने के बाद ट्विटर कैसे ख़ामोश बैठ सकता था! ट्विटर को नया मसाला मिल गया था, जामिया के जम कर मज़े लिए गए.
So May 22 is Pooja’s birthday and now the whole of Jamia knows about it ! Guess how ?
The technical Aashiq has hacked the Jamia Millia Islamia website and wrote #HappyBirthdayPooja on the page ! Impressive isnt it ..cops some cupid work for you guys 😂😂 pic.twitter.com/GY6TdeOwi6— Qudsia Mushahid (@MushahidQudsia) May 21, 2018
#Jamia website got hackedPooja Should marry him!! pic.twitter.com/lgGS48uFxT
— Osama Ashraf (@osamaashraf06) May 21, 2018
दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया केंद्रिय विश्वविद्यालय है. इसे 1920 में ब्रिटिश सरकार ने स्थापित किया था.
इसी साल गृह मंत्रालय, सुरक्षा मंत्रालय, क़ानून और श्रम मंत्रालय की भी वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ था. 2016 में कुल 199 सरकारी वेबसाइट्स हैक हुई थी. ऐसी घटनाएं देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ी करती हैं.
