ठंड से पूरा उत्तर भारत ठिठुर रहा है. दिल्ली शहर का न्यूनतम तापमान भी 4 डिग्री सेलसियस पहुंच गया है.
ठंड का आलम कुछ यूं हो गया है कि हिमाचल के लाहौल-स्पिती में इंसान तो इंसान, ATM भी ठिठुर रहे हैं. गिरते तापमान की वजह से मजबूर होकर बैंक अधिकारियों ने ATMs में रूम हीटर लगाये हैं और ATM मशीनों को कंबलों से ढका है.
Keylong ज़िले में ATMs को ठप्प होने से बचाने के लिए इन तरीकों को आज़माया जा रहा है. ज़िले में स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच मैनेजर, संगीता ने बताया,
कभी-कभी ATM Cabin को धूप मिल जाती है, लेकिन ज़्यादातर समय तापमान बेहद कम होता है. हम तापमान सही रखने के लिए इलेक्ट्रिक हिटर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये दिन के समय ही होता है जब कस्टमर्स आते हैं.
सोमवार के दिन Keylong का तापमान -12.6 डिग्री सेलसियस था.
स्पीति में मौसम के हालात ज़्यादा ख़राब हैं. यहां का तापमान -25 डिग्री सेलसियस तक गिर गया है. कड़ी मशक्कत के बाद भी ATMs सर्दियों के मौसम में बंद ही रहते हैं.