2 अप्रेल को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर चलती हुई Ola कैब के बोनट पर फंस गया था.

पैसेंजर स्पाइस जेट की फ़्लाइट से पोर्ट ब्लेयर से दिल्ली आया था. डोमेस्टिक टर्मिनल पर उतर कर उसने अपने लिए Ola बुक की थी.

huffingtonpost

पुलिस के अनुसार, इस पैसेंजर ने Ola ड्राइवर से अपना सामान गाड़ी के बूट में रखने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने पीछे जगह न होने के कारण सामान रखने से मना कर दिया. जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई. इससे ओला ड्राइवर ट्रिप कैंसल कर वहां से जाने लगा. पैसेंजर गाड़ी को रोकने के लिए उसके बौनट पर बैठ गया. इस पर भी ड्राइवर रुका नहीं और उसने गाड़ी चला दी.

ओला के प्रवक्ता ने कहा कि ये एक बेहद दुखद घटना है. हमने ड्राइवर को निलंबित कर दिया है और वो पूरे मामले की जांच करेंगे.

DCP (Airport) संजय भाटिया ने कहा कि पीड़ित की पत्नी का बयान दर्ज कर लिया गया है. ओला ड्राइवर और पैसेंजर के बीच बूट में सामान रखने के लेकर बहस हुई थी. ड्राइवर का कहना था कि CNG सिलेंडर की वजह से वो पीछे सामान नहीं रख सकता. ड्रावर 500 मीटर तक पैसेंजर को घसीटता हुआ ले गया. ड्राइवर की गिरफ़्तारी हो चुकी है. पैसंजर को कुछ चोट आई है, उसका इलाज एम्स में चल रहा है.

Feature Image Source: livemint(ये एक प्रतिकात्मक तस्वीर है इसे घटना को समझाने के लिए इस्तेमाल किया गया है.)