‘प्यार की कोई उम्र, जाति या धर्म नहीं होती.’ सब इस बात को कहते हैं, केरल की इस कपल ने साबित किया है.
Lakshmi Ammal और Kochaniyan एक दूसरे के 20 साल से जानते थे और अब शादि करने का फ़ैसला किया है.

21 साल पहले Ammal(65 साल) ने अपने पति को खो दिया था. 66 साल के Kochaniyan उनके पति के साहयक के तौर पर काम करते थे आखिरी समय में वादा किया था का Ammal के देखभाल करेंगे.
इनकी कहानी भी फ़िल्मी तरीके से शुरु हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात बहुत साल पहले एक वृद्धा आश्रम में हुई थी.

तब Kohcaniyan ऐसा काम करते थे जिसके लिए दिनभर सड़कों पर घूमना पड़ता था. एक दिन वो सड़क पर चक्कर खा कर गिर गए थे. एक NGO ने उनकी सहायता की और ग्यारह महीनों के लिए Ramavarmapuram के वृद्धा आश्रम में रहने की व्यवस्था कर दी.
बीतते वक़्त के साथ उनका रिश्ता भी मजबूत होता गया. और अब वो शादी करने के लिए तैयार हैं.
वृद्ध आश्रम के सुपिरटेंडेंट V G Jayakumar को जब उनके रिश्ते के बारे पता चला तो, उन्होंने उनकी शादि की तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा,’वृद्ध आश्रम में ऐसे कई लोग होते हैं जिनसे महीने या साल में कोई मिलने आता है. लेकिन जो पूरी तरह अकेले होते हैं, जिनके दोस्त भी वृद्ध आश्रम के लोग ही होते हैं उनको ऐसा साथ मिल जाए तो उनकी पूरी ज़िंदगी ख़ुशी-ख़ुशी गुज़र जाती है.’
इस महीने के 30 तारीख़ को Lakshmi Ammal और Kochaniyan की शादी होने वाली है, नए साल के साथ उनके ज़िंदगी का नया अध्याय लिखा जाएगा.