बदले की आग इंसान से क्या कुछ करा सकती है ये कोई सोच भी नहीं सकता. जापान की राजधानी टोक्यो के ओटा वार्ड में रहने वाला अकियो हतोरा ने एक पूरानी घटना की बदले की भावना में सुलगते हुए पूरे समाज को सबक सिखाने निकल पड़ा.
ओटा वार्ड में अचानक से लोगों की साइकिल की सीट चोरी होने लगी. वारदात की घटना बढ़ते जा रही थी. चोरी की शिकायत पुलिस तक पहुंचने लगी. पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया. उसमें जो दिखा, उससे वो सकते में आ गए.
एक बूढ़ा व्यक्ति आता ओर साइकिल की सीट को बास्केट में डाल कर चला जाता. इस तरह उसने 159 साइकिल की सीटें चुराईं. पुलिस ने उस व्यक्ति को ढूंढ निकाल, उसके घर में छापेमारी की तो सभी सीट बरामद कर ली गईं
61 साल के अकियो हतोरा ने पुलिस को बताय कि पिछले साल उसके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. पहले किसी ने उसकी साइकिल की सीट चुराई थी और फिर बाद में साइकिल भी चुरा ली थी.
बदला लेने की सोच कर अकियो ने लोगों की साइकिल की सीटें चुरानी शुरू कर दी. पुलिस ने उसे हिरासत में रख लिया, जल्द ही उसे कोर्ट में भी पेश किया जाएगा.