कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स रद्द हो गए थे, लेकिन 2021 भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बेहद शानदार होने जा रहा है. इस साल फ़ैंस अपने फ़ेवरेट प्लेयर्स को क्रिकेट, फ़ुटबॉल, हॉकी, टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, रेसलिंग और कबड्डी खेलते हुए देख पाएंगे. इस साल ‘टोक्यो ओलंपिक’ से लेकर ‘टी-20 वर्ल्ड कप’ तक कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स होने हैं. ऐसे में फ़ैंस इनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.  

google

चलिए जानते हैं इस साल खेल की दुनिया में क्या कुछ होने जा रहा है- 

1- क्रिकेट (7 जनवरी – 30 नवंबर) 

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (7 जनवरी – 15 जनवरी) 

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. सीरीज़ का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा, जबकि आख़िरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जायेगा.

insidesport

इंग्लैंड का भारत दौरा (5 मार्च – 28 मार्च) 

इसी साल मार्च में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान 5 मार्च से लेकर 28 मार्च तक भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी.

dnaindia

‘आईपीएल 2021’ (अप्रैल – जून) 

अप्रैल महीने में ‘आईपीएल 2021’ के भी शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तारीख़ों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इस साल ‘आईपीएल’ भारत में ही खेला जायेगा ये तय है.

quora

‘T-20 वर्ल्ड कप’ (अक्टूबर – नवंबर) 

भारत इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले ‘टी-20 वर्ल्ड कप’ की मेज़बानी भी करेगा. हालांकि, अब तक इसकी तारीख़ों का ऐलान नहीं हुआ है.

icccricketschedule

2- ओलंपिक (23 जुलाई – 8 अगस्त) 

कोरोना महामारी के चलते ‘ओलंपिक 2020’ रद्द होने के बाद इसे 2021 में कराने का फ़ैसला लिया गया था. इस साल ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से टोक्यो में होने जा रही है. इस दौरान भारतीय खेल प्रेमियों को बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, रेसलर बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट, बॉक्सर अमित पंघल, ट्रैक एंड फ़ील्ड एथलीट नीरज चोपड़ा, निशानेबाज़ मनु भाखर के अलावा भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम से भी काफ़ी उम्मीदें हैं. 

telanganatoday

3- पैरालंपिक (24 अगस्त – 5 सितंबर) 

इसके बाद 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच जापान में ही ‘टोक्यो पैरालिंपिक्स’ भी खेला जायेगा. पिछली बार भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. फ़ैंस को इस बार भी भारतीय खिलाड़ियों से वैसी ही उम्मीद है.

thebridge

4- फ़ुटबॉल (सितंबर – जुलाई)

भारतीय फ़ुटबॉल प्रेमियों के लिए 2021 बेहद खास होने जा रहा है. इस साल सितंबर महीने में ‘फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप’ AFC क्वालीफ़ायर शुरू होने जा रहे हैं. इस दौरान अगर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसे ‘फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022’ में खेलने का मौक़ा मिलेगा. इसके अलावा फ़ैंस मार्च में ‘इंडियन सुपर लीग’ का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं.

deccanherald

5- टेनिस टूर्नामेंट (8 फ़रवरी – 28 नवंबर)

इस साल भारतीय खिलाड़ी 8 फ़रवरी से लेकर 28 नवंबर के बीच ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन’, ‘फ़्रेंच ओपन’, ‘यूएस ओपन’ और ‘विम्बलडन’ के सिंगल व डबल्स मुक़ाबले खेलते हुए नज़र आएंगे. इस दौरान फ़ैंस को सानिया मिर्ज़ा, लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना, प्रजनेश गुन्नेस्वरन, सुमित नागल, यूकी भांबरी और अंकिता रैना से काफ़ी उम्मीदें हैं. 

cnn

6- बैडमिंटन टूर्नामेंट (12 जनवरी – 19 दिसंबर)

इस साल 12 जनवरी से लेकर 19 दिसंबर तक ‘हैदराबाद ओपन’, ‘थाईलैंड ओपन’, ‘मलेशिया ओपन’, ‘सिंगापुर ओपन’, ‘इंडोनेशिया ओपन’, ‘चाइना ओपन’, ‘जापान ओपन’, ‘ताइपे ओपन’, ‘डेनमार्क ओपन’, ‘BWF वर्ल्ड टूर फ़ाइनल्स 2021’ और ‘बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप’ खेले जाने हैं. इस दौरान फ़ैंस को पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, श्रीकांत किदांबी, साई प्रनीत बी और पी. कश्यप जैसे स्टार प्लेयर्स से काफ़ी उम्मीदें हैं. 

theprint

इसके अलावा भी भारतीय खेल प्रेमियों को इस साल क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, टेनिस, बॉक्सिंग, रेसलिंग, कबड्डी के कई नेशनल टूर्नामेंट देखने को मिलेंगे.