किसी ने सोचा भी नहीं था कि अपनी एक्टिंग से दुनिया को अपना मुरीद बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी एक दिन अचानक ऐसे दुनिया छोड़ कर चले जायेंगे. उनकी मृत्यु से सिर्फ़ उनके परिवार वाले ही नहीं, बल्कि सारा बॉलीवुड सदमे में था. कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर अपना शोक प्रकट किया.
हालांकि, ओम पुरी के देहांत को अब 3 महीने से भी ज़्यादा का वक़्त हो गया है, पर मीडिया में अभी से उनके भूत के दिखाई देने की अफ़वाह उड़ने लगी है.
इसकी शुरुआत एक पाकिस्तानी चैनल द्वारा की गई थी, जिसका प्रसारण बोल न्यूज़ पर 14 जनवरी को किया गया था. इसमें एंकर आमिर लियाक़त चिल्ला-चिल्ला कर दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मुंबई में ओम पुरी साहब के घर पर उनकी आत्मा देखी गई है.
अपनी बात को सच साबित करने के लिए लियाक़त एक CCTV फुटेज का भी सहारा लेते हैं और कहते हैं कि उनकी आत्मा भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से बदला लेने के लिए भटक रही है.
अगर आप पाकिस्तानी चैनल की ख़बर पर चुटकी लेने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा ठहर जाइये क्योंकि इस मामले में इंडियन मीडिया भी कुछ कम नहीं है.
Om Puri’s ghost?! Has Aamir Liaquat completely lost it?! https://t.co/S8R6bhULrE
— Bilal Farooqi (@bilalfqi) January 15, 2017
खुद को देश का नंबर एक चैनल कहने वाला ‘आज तक’ भी इस तरह की ख़बर चला चुका है. वो भी घंटे, दो घंटे नहीं, बल्कि पूरे हफ़्ते इस ख़बर को चला कर ‘आज तक’ ओम पुरी साहब के भूत को मीडिया में दिखा चुका है.
Not kidding but Aaj Tak just broke the story of how Om Puri ki Aatma Pakistan mein bhatakti hui dikhi. Real news. pic.twitter.com/4IEqWe2CvI
— Rajneesh (@MrMrRajneesh) April 16, 2017
Aaj Tak is doing a show on Om Puri’s ghost roaming the corridors of his apartment building. And it was first shown on Pak TV! Sunday viewing
— Mohan Sinha (@Mohansinha) April 16, 2017
अपनी गलती का एहसास होने पर ‘आज तक’ ने इसे सभी सोशल मीडिया चैनलों पर से हटा लिया है, पर कुछ लोगों ने इस वीडियो को अपने पास रख कर ट्विटर,फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके ‘आज तक’ की जम कर चुटकी ली.
So many issues in our country, but aaj tak decided to tell us about the ghost of Om Puri. 🙂
— _Raaji (@Its_Raji) April 16, 2017
@aajtak You bloody nonsense showing video on Om Puri’s which is already doctored by Pakistan.
— Ghanshyam Bhardwaj (@Ghanshyam_sb) April 15, 2017