सुबह से ही आज हर न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया में ओम पुरी साहब के देहांत की ख़बर चल रही है. इस ख़बर के आने के बाद सिनेमा का हर चाहने वाला एक गहरे सदमे में था. किसी को उम्मीद नहीं थी अचानक एक दिन ओम पुरी साहब हमें यूं छोड़ कर चले जायेंगे.

खैर इसे संयोग ही कहिये या कोई चमत्कार कि एक दिन खुद ओम पुरी ने एक पत्रकार को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि,

“मृत्यु का भय नहीं होता, बीमारी का भय होता है. जब हम देखते हैं कि लोग लाचार हो जाते हैं बीमारी की वजह से और दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं. उससे डर लगता है. मृत्यु से डर नहीं लगता. मृत्यु का तो आपको पता भी नहीं चलेगा, सोए-सोए चल देंगे. आपको पता चलेगा कि ओम पुरी का कल ‘सुबह 7 बजकर 22 मिनट’ पर निधन हो गया.”

हालांकि उन्होंने इंटरव्यू में ये बात उन्होंने बेशक मज़ाक में कही थी पर, आज सुबह जिस तरह से उनके निधन की खबर आई, कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि जैसे वो जानते थे कि एक दिन वो अचानक ही हम सबको अलविदा कह देंगे.