मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारुती Omni का प्रोडक्शन बंद करने वाली है. अक्टूबर 2020 के बाद कंपनी Omni नहीं बनाएगी क्योंकि तब Bharat New Vehicles Safety Assessment Program लागू हो चुका होगा. इसके तहत जो गाड़ी तय सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं कर पाएंगी, उन्हें बंद करना पड़ेगा.
मारुती के चेयरमैन R C Bhargava ने कहा कि कुछ मॉडल ऐसे हैं, जो नए मानकों पर खरे नहीं उतरते, जिसकी वजह से हमें उन्हें बंद करना पड़ेगा. मारुती ओमनी भी उन्हीं में से एक हैं. मारुती 800 भी महत्वपूर्ण मॉडल हुआ करती थी, उसे भी इसी वजह से बंद करना पड़ा था.
मारुती सुज़ुकी की Omni सामने से सपाट है, इसकी वजह से ये नए Crush Norms के हिसाब की नहीं है. इसके अलावा Eeco Van, Alto 800 Hatchback में भी मूल बदलाव करने की बात चल रही है.
मारुती सुज़ुकी 1984 में लॉन्च हुई थी. तब से आज तक उसमें सिर्फ़ दो ही बदलाव किए गए थे. ओमनी के 34 साल का सफ़र शानदार रहा.
फ़िल्मों की वजह से इसके साथ एक दिलचस्प पहचान जुड़ गई. Omni और अपहरण के Joke बनने लगे. हालांकि इससे Omni की बिक्री को नुकसान नहीं हुआ.
इस घोषणा के बाद लोगों ने फिर Omni को अपहरण से जोड़ कर जोक्स बनाना लगें, कुछ ने दुख भी ज़ाहिर किया.
My mother drove this in the 90s and was called ‘neeli-bus waali’ by my neighbour’s geriatric mother https://t.co/pNyWrQm364
— Bratticus (@bharatunnithan) October 26, 2018
Big blow to kidnappers. https://t.co/FNJU7eKeTP
— Siddharth Singh (@siddharth3) October 26, 2018
After 34 years, #Maruti Omni , #Bollywood ‘s favourite kidnapper car will be discontinued…,😎😎😎
— Ravi Shah (@RaviSha55107336) October 26, 2018
oh so sad that omni will b discontinued..it was part of our childhood,a place where we made friends with seniors n juniors…also getting this weird feeling that it was some kidnappers vehicle 😂n parents cautioning us abt suspicious omnis😂😂
— Airi chan (@ai_siririruru) October 26, 2018
Have a great journey Omni!