कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए सभी देशों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. मगर फिर भी कुछ लोग मास्क पहने बिना ही घर से बाहर निकल जाते हैं. इनमें से कुछ न सिर्फ़ इस नियम की धज्जियां उड़ाते हैं, बल्कि ऐसा करने से रोकने वालों पर ही बरस पड़ते हैं.

अमेरिका की Oklahoma City में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां पर एक शू स्टोर में एक महिला बिना मास्क लगाए आ गई. वहां खड़ी सेल्सगर्ल ने उन्हें मास्क लगाने को कहा. साथ ही ये भी कहा कि अगर उनके पास मास्क नहीं है तो वो बाहर से जाकर उसे ख़रीदें और फिर उसे पहनकर ख़रीदारी करने यहां आएं.

healthline

सेल्सगर्ल के ये कहने पर वो महिला भड़क गई. उसने शो केस में लगे जूतों के डिब्बे उठाए और सेल्सगर्ल के ऊपर फेंकने लगी. इस घटना का एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है. 

youtube

इस वीडियो में महिला गुस्से में दुकान के कर्मचारी पर जूतों के डिब्बे फेंकते हुए फ़्रंट डोर से बाहर जाती दिख रही है. इस महिला को पुलिस ने पकड़ लिया है. क्योंकि वो अपना पर्स जिसमें उसकी आईडी थी वो स्टोर में ही भूल आई थी. 8 जुलाई को हुई इस घटना के वीडियो को आप यहां देख सकते हैं;

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.