देश में गाय पर हो रही राजनीति अभी थमी भी नहीं थी कि बंगाल से एक चौंका देने वाली ख़बर सामने आ गई. रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बर्धमान ज़िले में एक आंख वाले गाय के बछड़े का जन्म हुआ है, जिसे स्थानीय लोग साक्षात भगवान का रूप समझ कर दिन-रात उसकी पूजा कर रहे हैं.
बछड़े की एक आंख होने के साथ-साथ उसका थूथन यानि Muzzle भी नहीं है, जिस कारण उसकी जीभ बाहर की ओर निकली हुई है. हांलाकि, वैज्ञानिकों के अनुसार, नवजात बछड़ा साइक्लोपिया (Cyclopia) डिसॉर्डर से ग्रसित है. कहा जा रहा है कि ये एक ऐसा रोग है, जो सिर्फ़ जानवरों को नहीं, बल्कि इंसानों को भी हो सकता है. इस बीमारी में इंसान या फिर जानवर का शरीर गर्भ में ठीक से विकास नहीं कर पाता. ऐसे में जन्म के बाद दिमाग़ या फिर सांस संबंधित बीमारी भी हो जाती है. डॉक्टर्स का मानना है कि ऐसे लोग ज़्यादा लंबे समय तक जीवित नहीं रहते.
वहीं इस बारे में गाय के मालिक का कहना कि बछड़े के जन्म के बाद ही उनके घर पर लोगों का जमवाड़ा लगा है. स्थानीय लोग बछड़े को भगवान समझ कर लगातार उसकी पूजा रहे हैं.