दिल्ली के अमन विहार में बुधवार को 1 साल की बच्ची का बलात्कार, उसी के पड़ोसी ने किया. 33 वर्षीय पड़ोसी, राकेश के घर वो बच्ची खेलने गई थी. राकेश ने अपने 4 साल के बेटे और 2 साल की बेटी की मौजूदगी में ही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

राकेश पीड़ित बच्ची के घर से कुछ ही दूरी पर रहता था.

पुलिस के अनुसार, बच्ची के घरवाले और राकेश का एक-दूसरे के घर में आना-जाना था. बच्ची राकेश को पहचानती थी.

Blush

एक पुलिस अफ़सर ने बताया,

बच्ची खेलते-खेलते राकेश के घर चली जाती थी. लेकिन बुधवार को जब बच्ची राकेश के घर गई तो आरोपी ने उसका रेप कर दिया.

बच्ची रोते-रोते अपने घर आई. बच्ची की मां ने देखा कि बच्ची को Bleeding हो रही है. मां, बच्ची को लेकर पास के अस्पताल में गईं जहां डॉक्टर्स ने उसे संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाने को कहा. अस्पताल से करीब 1 बजे पुलिस के पास फ़ोन गया.

HT

एक पुलिस अधिकारी ने बताया,

पीड़िता की जांच की गई जिसमें पता चला की उसका रेप किया गया है. उसका इलाज चल रहा है और वो ख़तरे से बाहर है.

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

बच्ची की मां उसी क्षेत्र के घरों में काम करती हैं और पिछले 1 साल से अपनी मां के साथ रह रही थी. बच्ची का पिता मुंबई में काम करता है.

Popsugar

सोच कर ही सिहरन सी उठती है कि आख़िर उस बच्ची के हज़ारों सवालों का हम क्या जवाब देंगे. ये कह देना कि बलात्कारियों की मानसिक हालत ठीक नहीं होती, समस्या का समाधान नहीं है. क्या एक इंसान पर हवस इतनी हावी हो जाती है कि 1 साल की बच्ची या 100 साल की वृद्धा को भी अपना निशाना बनाने से इस समाज के पुरुष नहीं चूकते?

कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने 100 साल की एक महिला का बलात्कार किया था, जिससे उस वृद्धा की मौत हो गई थी.

क्या कभी वो दिन आएगा जब हमें ऐसी घटनाओं से रूबरू ना होना पड़े?

Source- NDTV

Feature Image Source- Popsugar(Representative Image)