15 अक्टूबर को देश के कई राज्यों में सिनेमा हॉल खुल गए. 7 महीने बंद रहने के बाद खुले सिनेमा हॉल्स की टिकट ख़रीदने के लिए काफ़ी कम लोग आगे आए. दिल्ली में बहुत कम लोगों ने टिकट ख़रीदे. सिनेमा हॉल मालिकों को उम्मीद है कि वीकेंड में लोग फ़िल्में देखने आएंगे. 

Livemint

ग़ौरतलब है कि कोई नई फ़िल्म रिलीज़ नहीं की गई है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेटर कैलाश के एक सिनेमा हॉल में सुबह 11:30 के शो के लिए सिर्फ़ 4 लोगों ने टिकट ख़रीदी. वहीं दोपहर 2:30 बजे के शो के लिए 5 लोगों ने टिकट लिए. इस हॉल में 150 लोगों के बैठने की सुविधा है. 


NDTV से बात-चीत में टिकट लेने वाले एक शख़्स, सौरव ने बताया, 

मैं एक दोस्त के साथ आया हूं, ये चेक करने के लिए कि ये लोग सावधानियां बरत रहे हैं या नहीं. कोई पुरानी फ़िल्म दोबारा रिलीज़ की जा रही है जो मैंने नहीं देखी है वही देखने आया हूं. 
Al Jazeera

वीकेंड में दिल्ली के सारे सिनेमा हॉल खुल जाएंगे. कॉन्टेक्ट-लेस ट्रांज़ैक्शन, खाने-पीने की चीज़ों के UV Sanitisation जैसी सावधानियां बरती जा रही हैं.