उत्तर प्रदेश में अभी एंटी रोमियो स्क्वाड के कामों पर विवाद उठने ही लगा था कि हरियाणा की प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नक़्शे-क़दम पर चलने लगी है. उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वाड की तर्ज़ पर सरकार हरियाणा में ‘ऑपरेशन दुर्गा’ लॉन्च करने की तैयारी में है.
इसके तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य के हर ज़िले में एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें 9 सब-इंस्पेक्टर, 14 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, 6 हेड कॉन्स्टेबल और 13 कॉन्स्टेबल के साथ ही अन्य पुलिस वाले भी सहयोग के लिए मौजूद थे.
अपने ऑपरेशन के पहले दिन ही हरियाणा के 14 अलग-अलग ज़िलों से 72 लड़कों को गिरफ़्तार किया गया. स्क्वाड के अनुसार, ये सभी लड़के किसी न किसी तरह से महिलाओं के साथ छेड़खानी करते पाए गए थे.
महिला सुरक्षा के मद्देनज़र मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐसी 24 टीमों का गठन किया था, जो स्कूल, कॉलेज समेत पब्लिक प्लेस पर मनचलों पर नज़र रखने का काम कर रही हैं.