एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़, जिसे ऑस्कर भी कहते हैं, ने इस साल 68 देशों से सिनेमा के 819 लोगों को मेंबरशिप देने का प्रस्ताव दिया है. इस मेंबरशिप से ऑस्कर ये तय करना चाहता है कि हर वर्ग के लोगों को बराबर मौका मिले. ऑस्कर पर एक ही तरह की फिल्मों को पुरस्कार देने का आरोप लगता रहता है.
Say hello to our brand new class of Academy members. #WeAreTheAcademy https://t.co/jRJWPQYH1Y
— The Academy (@TheAcademy) June 30, 2020
कुल बुलाये गए 819 लोगों में हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े नाम शामिल हैं. इस लिस्ट की डॉक्यूमेंट्री कैटगेरी में जामिया मिल्लिया के पूर्व छात्र निष्ठा जैन, शर्ली अब्राहम और अमित महादेसिया हैं. ये तीनों जामिया के AJK Mass Communication Research Centre से पढ़ाई कर चुके हैं.

निष्ठा जैन की 2012 में आयी डॉक्यूमेंट्री गुलाबी गैंग को 61वें नेशनल फ़िल्म अवार्ड में सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवार्ड मिला था. निष्ठा ने City of Photos (2004), Lakshmi and Me (2007), At my Doorstep (2009), Family Album (2011) जैसी फ़िल्मों में भी काम किया.

शर्ली अब्राहम और अमित महादेसिया की पहली डॉक्यूमेंट्री Cinema Travelers का प्रीमियर कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में हुआ था. कान्स के साथ-साथ यह फ़िल्म सिडनी, टोरंटो, न्यू-यॉर्क के फ़िल्म फेस्टिवल्स में भी दिखाई गयी थी.

ट्विटर पर लोगों ने इन तीनों को ऑस्कर की लिस्ट में जगह पाने के लिए बधाई दी:
Such a proud moment for Jamia, 3 of our alumni from AJK Mass Communication Research Centre have been invited by the Academy of Motion Picture Arts & Sciences (AMPAS) in USA to judge the Oscars
— Jamia Millia Islamia (@jamiamillia_) July 4, 2020
Congratulations to these 3 for bringing honour to the countryhttps://t.co/g3FmcJyNQi
3 Jamia Millia Islamia alumni invited to judge Oscars.
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) July 4, 2020
Ironical that at a time when the Indian Govt decides to jail some of Jamia students under anti-terror laws, this is how the world recognises the talent produced by the university. https://t.co/pVZasEFFGI
अरे वाह! शानदार। तुम दोनों की आवाज़ में हमारे देश के हर हाशिये की आवाज़ है। आवाज़ की यह बुलन्दी बनी रहे।
— Mihir Pandya (@miyaamihir) July 1, 2020
Indeed a Proud Moment. #JamiaMilliaIslamia three alumni from #AJKMCRC have been invited by the Academy of Motion Picture Arts & Sciences (AMPAS) in USA to judge the #Oscars.
— Saumya Pandey (@saumya_panndey) July 4, 2020
Kudos to our achievers for bringing laurels to the country!@jamiamillia_ pic.twitter.com/45X1xL0W95