कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. हर कोशिश के बाद भी संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है. विश्व में 2,832,521 लोग अब तक इस ख़तरनाक वायरस के शिकार हो चुके हैं. वहीं, 197,343 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जबकि 807,051 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना वायरस के एक्टिव केस 1,828,127 हैं. 

apnews

पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में- 

-अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित है. यहां 925,758 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. वहीं, 52,217 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. शुक्रवार को ही यहां 38,958 नए केस सामने आए हैं. जबकि 1,959 लोगों की जान गई. शनिवार को यहां अब तक 526 नए केस सामने आए हैं और 24 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां एक्टिव केस 763,109 हैं. 

-स्पेन में 219,764 लोग कोरोना वायरस की चपेट में चुके हैं. वहीं, 22,524 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को यहां 6,740 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 367 लोगों के मरने की ख़बर है. यहां एक्टिव केस 104,885 हैं. 

deccanherald

-इटली में 192,994 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, 25,969 लोगों की जान गई है. शुक्रवार को यहां 3,021 नए संक्रमण के केस सामने आए हैं, जबकि 420 लोगों की मौत हो गई. यहां एक्टिव केस 106,527 हैं. 

-फ़्रांस में कोरोना वायरस सें संक्रमित लोगों की संख्या 159,828 हो गई है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 22,245 हो गया है. शुक्रवार को यहां 1,645 नए केस सामने आए हैं, जबकि 389 लोगों की मौत हुई है. यहां एक्टिव केस 94,090 हैं. 

businessinsider

-जर्मनी में 154,999 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. वहीं, 5,760 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को यहां 1,870 नए संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं, जबकि 185 लोगों की मौत हो गई. यहां एक्टिव केस 39,439 हैं.