मुसीबत कितनी ही बड़ी क्यों न हो, लेकिन जब उसका मिलकर मुक़ाबला किया जाता है तो जीत निश्चित होती है. भारत भी इस वक़्त कोरोना वायरस नाम की भंयकर मुसीबत की चपेट में है. ऐसे में इस बीमारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में शामिल होने और इसे मात देने के लिए 30,000 से अधिक डॉक्टरों ने स्वेच्छा से भाग लेने का फ़ैसला किया है.
More than 30,000 doctors, including retired government and Armed Forces Medical Services, and private physicians have volunteered to help the government fight against COVID-19 pandemic
— Economic Times (@EconomicTimes) April 4, 2020
https://t.co/yrNWYZoWOj
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सेविनिवृत्त, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा और निजी चिकित्सकों सहित सरकारी डॉक्टरों ने इस घातक महामारी के खिलाफ़ सरकार की मदद करने का संकल्प लिया है.
दरअसल, सरकार ने 25 मार्च को सेवानिवृत्त डॉक्टरों से अपील की थी कि वे अपने देश में महामारी के प्रसार को रोकने के प्रयासों में शामिल हों, उसके बाद ये ही फ़ैसला सामने आया है.
सोशल मीडिया पर भी इन डॉक्टर्स की जमकर सराहना की जा रही है. कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में देश के साथ खड़े होने के लिए लोग इन्हें ‘Real Heroes’ बुला रहे हैं.
India’s strength 🇮🇳
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 4, 2020
More than 30,000 doctors, including retired government and Armed Forces Medical Services, and private physicians have volunteered to help the government fight against COVID-19 pandemic.
Entire Nation salutes them🙏🏼🙏🏼 pic.twitter.com/cciJMAUSpJ
Retired doctors (above 60 years of age and having co morbidities) are more vulnerable to succumb to COVID-19… and however heroic they are… should not be given front line duties
— Dr Charuhas (@charuhasmujumd1) April 4, 2020
More respect to them 🙏🙏🙏
What a Noble Gesture..👍👌🙏
— Dr. MONICA AHLAWAT (@monica_ahlawat) April 4, 2020
Remember the Avengers: Endgame scene when all the superheroes reunite. Well, this is that scene playing out in real life. Respect for them !!! 🙏🏼🙏🏼👏🏼👏🏼
— Moinak Das (@d_moinak) April 4, 2020
These are the real hero
— Ahibhushan Singh Benaras (@ahibanarasi) April 4, 2020
Real gods.
— sachin vitthal pawar (@sachinvitthalp4) April 4, 2020
बता दें, देश में अब तक 3,000 से ज़्यादा लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 86 लोगों की मौत हो चुकी है.