उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस साल अब तक 45 दिनों में ही 7 लाख से भी अधिक श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन कर चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

amarujala

लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केदारनाथ के दर्शन के लिए गए थे. जब लौटे, तो पार्टी को शानदार जीत मिली थी.

india

पिछले साल की बात करें, तो 6 महीने की यात्रा अवधि के दौरान कुल 7.32 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंचे थे, जबकि इस साल शुरू के 45 दिनों में ही ये आंकड़ा 7.35 लाख को पार कर चुका है.

amarujala

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, 7 जून को सबसे अधिक 36,179 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में दर्शन किये, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. वहीं, 10 जून को यहां 36,021 श्रद्धालु पहुंचे थे.

amarujala

बद्री-केदार मंदिर समिति के अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के यहां पहुंचने का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को भी जाता है. पीएम मोदी के केदारनाथ आने और यहां ध्यान लगाने के कारण गुफ़ाओं की मांग भी बढ़ने लगी है.  

समिति के सीआईओ बीडी सिंह ने कहा कि ‘हमारे पास अब भी पांच महीने का समय है. हमें उम्मीद है कि इस बार अक्टूबर में यात्रा की समय सीमा ख़त्म होने तक श्रद्धालुओं की संख्या 15 लाख के पार चली जाएगी’.

amarujala

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़, साल 2013 में 3.33 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आये थे. जबकि उसी साल यहां आई प्राकृतिक आपदा के बाद साल 2014 में ये संख्या घटकर 40,922 हो गई थी. साल 2015 में 1.54 लाख, साल 2016 में 3.09 लाख, साल 2017 में 4.71 लाख जबकि साल 2018 में 7.32 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किये थे.