ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी को अपडेट किया जा रहा है और इसी के साथ उसमें 70 भारतीय शब्द भी जोड़े जायेंगे. इनमें ‘अन्ना’, ‘अच्छा’ जैसे शब्द शामिल होंगे. योग की लोकप्रियता दुनिया में बढ़ने के साथ ही ‘सूर्य-नमस्कार’ जैसे शब्द भी इस डिक्शनरी का हिस्सा बनाये जा रहे हैं.

इनके अलावा, ‘अब्बा’, ‘अच्छा’, ‘बापू’, ‘बड़ा-दिन’, ‘बच्चा’ को भी डिक्शनरी में जोड़ा जा रहा है. वैसे ‘अच्छा’ शब्द पहले ही इस डिक्शनरी में था, इसका मतलब डिक्शनरी में ‘ओके’ बताया गया था, अब इसके अन्य अर्थ भी जोड़े जा रहे हैं.

OED की वर्ड इंग्लिश एडिटर, Danica Salazar ने लिखा है कि भारतीय इंग्लिश में कुछ ऐसे शब्द हैं, जिनका सटीक अंग्रेज़ी अनुवाद नहीं किया जा सकता. इसलिए कुछ ज़रूरी शब्द डिक्शनरी में जोड़े जा रहे हैं.