‘आत्मनिर्भरता‘ को 2020 का ऑक्सफ़ोर्ड हिंदी शब्द चुना गया है. Oxford के अनुसार, ‘आत्मनिर्भरता’ नि:शब्द भारतीयों की रोज़ाना की उपलब्धियों का दर्शाता है. माहमारी के दौरान हर भारतीय ने अपनी कोशिश जारी रखी और ‘आत्मनिर्भर’ होने का सबूत पेश किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आत्मनिर्भरता’ शब्द एक सलाहकार पैनल द्वारा चुना गया है, जिसमें शब्द भाषा विशेषज्ञ कृतिका अग्रवाल, पूनम निगम सहाय और Imogen Foxell शामिल थे.

Oxford का कहना है कि बीते साल जब दुनियाभर में माहमारी ने दस्तक दी, तो प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदुस्तान में कोविड-19 रिकवरी पैकेज की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था, देश, और समाज को व्यक्तिगत तौर पर आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रोत्साहित किया. इस तरीक़े से लोगों ने आत्मनिर्भर बन कर मुश्किल घड़ी का सामना किया. बयान में ये भी कहा गया कि प्रधानमंत्री के भाषण के बाद इस शब्द के इस्तेमाल में काफ़ी वृद्धि देखी गई, जो इसके महत्व को दर्शाता है.

चलो भाई, अब तो दुनिया ने भी मान लिया हम भारतीय आत्मनिर्भर हैं. इसलिए ज़ोर से बोलो आत्मनिर्भर भारत.