भारत की सुपरस्टार शटलर पी.वी. सिंधु ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. पूर्व विश्व चैंपियन Nozomi Okuhara को हराकर सिंधु ने ये खिताब अपने नाम किया है.


Basel, Switzerland के St. Jakobshalle में सिंधु ने भारत का नाम रौशन किया. 38 मिनट में ही सिंधु ने Okuhara को बुरी तरह मात दी. 2017 के फ़ाइनल में Okuhara ने सिंधु को कड़ी शिकस्त दी थी और उसका बदला सिंधु ने ले लिया.  

Twitter

सिंधु ने ये मैच 21-7, 21-7 से अपने नाम किया. सिंधु विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. 

Twitter

सोशल मीडिया पर सिंधु को बधाई देने की लाइन लग गई-