‘बैंडिट क्वीन’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘Slumdog Millionaire’ और ‘पीपली लाइव’ जैसी समानांतर फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके मशहूर कलाकार सीताराम पांचाल एक लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार तड़के सुबह इस दुनिया से रुख़सत हो गए.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक 54 वर्षीय सीताराम पांचाल पिछले एक साल से किडनी और लंग्स कैंसर से जूझ रहे थे. काफ़ी वक़्त से उन्हें सांस लेने में भी दिक्क्त हो रही थी. आखिर दिनों में उन्हें और उनके परिवार को पैसों की दिक्कत का भी सामना करना पड़ रहा था, जिसकी ख़बर मिलने के बाद फ़िल्म जगत से जुड़े कई लोग उनकी मदद के लिए सामने आये. इस बाबत सीताराम ने 20 जुलाई को एक पोस्ट डाल कर लोगों का शुक्रिया भी अदा किया था.
सीताराम आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म ‘Jolly LLB’ में नज़र आये थे.