प्रसिद्ध मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति का कल रात जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें कोरोना संक्रमण था. अर्जुन जी ने राजस्थान की बणी-ठणी कला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था. इसके लिए उन्हें साल 2010 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 

rajasthan

अर्जुन प्रजापति को जयपुर के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया था. डॉक्टर्स के अनुसार, 63 वर्षीय अर्जुन जी के फेफड़ों में कोरोना का संक्रमण पूरी तरह फैल गया था. उन्होंने अपनी पूरी कोशिश की पर वो उन्हें बचा नहीं सके.

bhaskar

अर्जुन जी एक वर्ल्ड फ़ेमस मूर्तिकार थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भी मूर्ती बनाई थी. तब उनकी तारीफ़ करते हुए क्लिंटन ने उन्हें मूर्ती कला का जादूगर कहा था. वो गीली मिट्टी से 20 मिनट के अंदर किसी का भी स्टैच्यू बना देते थे. 

ausamachar

इसलिए उन्हें क्लोनिंग का महारथी भी कहा जाता था. बणी-ठणी कला हाल के दिनों अर्जुन की बणी-ठणी कला के रूप में जानी जाने लगी थी. सीएम अशोक गहलोत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.