फ़िल्म ‘पद्मावती’ को ले कर हो रहा विरोध विध्वंसक रूप लेता हुआ दिखाई दे रहा है. News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह जयपुर से 20 किलोमीटर दूर नाहरगढ़ किले की दीवार से लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला है. इसके साथ ही चट्टानों पर लिखा है ‘पद्मावती का विरोध’, जबकि एक अन्य में चेतावनी दी गई है कि ‘हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं’
1st ON CNN-NEWS18 | This has gone way too far. Somebody else taking advantage of the situation: Vaibhav Agarwal, BJP #PadmavatiDeadlyTurn pic.twitter.com/USR4DbKcCK
— News18 (@CNNnews18) November 24, 2017
पदमावती विरोध वीभत्स हुआ। जयपुर के नाहरगढ़ किले पर लटका हुआ शव मिला। साथ में लिखा है, हम पुतले नहीं टांगते, मारकर कर टांग देते हैं #Padmavati pic.twitter.com/4YZApxQUXg
— Sudhir Mishra (@SudhirMisraNBT) November 24, 2017
ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन के अधिकारी मामले की जांच करने में जुट गए हैं. एक अधिकारी का कहना है कि ‘हम हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं की सम्भवनाओं पर जांच कर रहे हैं. मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चेतन के रूप में हुई है.’
राजपूत करणी सेना के सदस्य महिपाल सिंह मकराणा ने संगठन को इस मामले से दूर करते हुए कहा है कि ‘इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. ये हमारे विरोध करने का तरीका नहीं है. हम अपने संगठन में ऐसे किसी भी तरह लोगों को आश्रय नहीं देते.