2 दिन के लंबे इंतज़ार के बाद शुक्रवार देर रात विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी हो गई. भारत में अभिनंदन की वापसी का जश्न चालू ही था कि पाकिस्तान की तरफ़ से विंग कमांडर का एक वीडियो रिलीज़ किया गया.
IAF Wing Commander #AbhinandanVarthaman at Wagah-Attari border pic.twitter.com/WGz0LaNvX3
— ANI (@ANI) March 1, 2019
इस वीडियो में अभिनंदन पाकिस्तान सेना को काफ़ी प्रोफ़ेशनल और अच्छा बताते हुए नज़र आये. ये बात, तो ठीक थी पर सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में वो भारतीय माडिया की बुराई भी करते हुए दिखाई दिये. वीडियो में विंग कमांडर ने मीडिया पर ख़बरों को काफ़ी तोड़-मरोड़ कर और मिर्च-मसाले के साथ दिखाने का आरोप लगाया.
With confident face, IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman walks gracefully to India
— ANI Digital (@ani_digital) March 1, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/tcFqwhtse7 pic.twitter.com/N1IkPWksqU
ख़ैर, वीडियो में लगे कई कट्स से जनता को ये, तो पता चला गया कि ये पाकिस्तानयों की चाल थी और उन्होंने वीडियो में सिर्फ़ वही दिखाया, जो वो दिखाना चाहते थे. यही नहीं, न्यूज़18 की रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो रिकॉर्ड करने की वजह से अभिनंदन भारत समय से नहीं पहुंच सके, यानि उनके देरी से पहुंचने का कारण ये वीडियो था.
Welcome home, Wg Cdr Abhinandan. #WelcomeHomeAbhinandan pic.twitter.com/hSR8unAXbX
— ScoopWhoop (@ScoopWhoop) March 1, 2019
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की काफ़ी आलोचना की गई, जिस वजह से पड़ोसी मुल्क़ ने वीडियो को सोशल मीडिया से हटा लिया है.
वाह पाकिस्तान वाह! एक तरफ़ आप शांति का हवाला देते हुए अभिनंदन की रिहाई करते हैं, दूसरी तरफ़ ये वीडियो दिखा कर ख़ुद अपनी तारीफ़ करवाते हैं. अगर वीडियो डालना ही था, तो पूरा डालते उसमें कट्स लगाने की क्या ज़रूरत थी. सच्चाई को सबूत की ज़रूरत नहीं होती, ये बात जितनी जल्दी समझ जाओगे, उतना अच्छा होगा.