Pak Minister Asks Citizens To Drink Less Tea: टर्की, आयरलैंड व यूनाइटेड किंगडम में चाय पीने वालों की भरमार है. वहीं, चाय पीने के मामले में भारतीय भी किसी से कम नहीं. यहां चाय पीने के बहाने कई मिल जाएंगे, जैसे सिर दर्द में चाय, थकान में चाय या बिना किसी वजह के चाय. इसके अलावा, कोई भी फ़ैमिली पार्टी या बड़ी-बड़ी चर्चाओं में इसका होना अनिवार्य है. ऐसे चाय के दीवाने आपको और भी कई मुल़्क में मिल जाएंगे.
पाकिस्तान में चाय कम पीने के लिए कहा जा रहा है
Pak Minister Asks Citizens To Drink Less Tea: दरअसल, मामला ये है कि पाकिस्तान इस दौरान भारी आर्थिक तंगी से गुज़र रहा है. इसलिए, तरह-तरह अपीलें वो सीधे जनता से कर रहा है. नया मामला ये है कि पाकिस्तानी योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने पाकिस्तान की जनता से ये अपील की है कि वो अपने चाय के प्यालों को सीमित करें यानी कम चाय पिएं ताकि सरकार पर आयात ख़र्च का बोझ कम हो.
विदेशी मुद्रा भंडार में तेज़ी से गिरावट
बीबीसी की मानें, तो पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार यानी Foreign Currency Reserves में तेजी से गिरावट जारी है. वहीं, सरकार उच्च आयात लागत में कटौती करने पर ज़ोर दे रही है, ताकि देश के पास फ़ंड रहे.
चाय का सबसे बड़ा इम्पोर्टर है पाकिस्तान
जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान विश्व में सबसे ज़्यादा चाय का आयात करने वाला देश है. बीबीसी की रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि पिछले साल पाकिस्तान ने 600 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की चाय दूसरे देशों से आयात की थी. अब आप सोच सकते हैं कि यहां चाय की कितनी खपत होती है.
10 बजे बाद नहीं होगा निकाह
Pak Minister Asks Citizens To Drink Less Tea: चाय कम पीने की अपील से पहले पाकिस्तान ने शादी की टाइमिंग भी सेट कर दी है. दरअसल, बिजली संकट और महंगाई को देखते हुए मौजूदा पाक सरकार ने रात 10 बजे के बाद निकाह पर रोक लगा दी है. इस फैसले के बाद इस्लामाबाद में 10 बजे के बाद निकाह नहीं होंगे. इसके अलावा, खाने पर भी कई पाबंदिया लगाई गई हैं.
इस विषय पर ट्विटर पर भी जनता की तरह-तरह की प्रतिक्रिआएं आ रही हैं.
Ahsan iqbal= Qoum Chai Kam piye.
— Syed Naveed Ahmad (@Naveed21314) June 14, 2022
Qoum=👇 pic.twitter.com/TyhK3Obmgp
Chai wala mazak kur kay acha Nahi kiya you are cancelled for life Ahsan iqbal ☺
— Maryam (@Maryamzubairrrr) June 14, 2022
Ahsan Iqbal: Awam chai ki ek ek do do pyaali kam kar den.
— maham (@_mahamchaudhry) June 14, 2022
Me: pic.twitter.com/OkoX4pUQqu
Our chai wala isn’t picking his phone Ughh explain this Ahsan iqbal what have you done to him?
— Ayesha Mirza (@Noowhateverr) June 14, 2022
🥺🥺