एक महिला यात्री ने पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन(PIA) में यात्रा करने के दौरान ग़लती से आपातकालीन दरवाज़े को बाथरूम का दरवाज़ा समझ कर खोल दिया, जिससे जहाज़ में अफ़रातफ़री मच गई.  

Hindustan Times

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को जहाज़ उड़ान भरने के लिए तैयार मैनचेस्टर एयरपोर्ट के रनवे पर खड़ी थी, तभी महिला ने ग़लती से अपातकालीन द्वार खोल दिया.  

PIA के प्रवक्ता ने कहा, ‘PIA की फ़्लाइट, PK 702 जो मैनचेस्टर से इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरने वाली थी, वो सात घंटे लेट हो गई. देरी की वजह शुक्रवार की रात ग़लती से एक यात्री द्वार आपातकालीन दरवाज़े को खोलना है. ‘  

इस घटना के बाद जहाज़ पर मौजूद यात्रियों को उनके सामान सहित उतार दिया गया और प्रक्रिया के तहत सात घंटे बाद दूसरे जहाज़ से उन्हें इस्लामाबाद के लिए भेजा गया.  

PIA ने यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए होटल में रुकने की सुविधा दी. इस घटना की जांच की आदेश भी दिए गए.