20 साल बाद पाकिस्तान में हिंदुओं को पूजा-अर्चना की इजाज़त मिल गई है.पाकिस्तान की एक अदालत ने हिंदुओं को 20 साल बाद ऐबटाबाद ज़िले में स्थित शिव मंदिर में लोगों को पूजा करने की इज़ाजत दे दी है. पेशावर हाई कोर्ट की जस्टिस अतिक हुसैन शाह ने संविधान के अनुच्छेद 20 के तहत, खैबर पख्तुनख्वा के इस मंदिर में हिंदुओं को पूजा करने का हक दे दिया है.
संपत्ति विवाद की वजह से इस शिव मंदिर में किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधी की इज़ाजत नहीं थी.
साल 2013 में एक गैर सरकारी संगठन ने पेशावर उच्च न्यायालय की ऐबटाबाद पीठ के समक्ष याचिका दायर करते हुए कहा था, कि कानूनी रूप से इस संपत्ति पर उसका हक है.
याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि बंटवारे के बाद से ये एनजीओ इस मंदिर की देखभाल करता आ रहा है.